Raigarh News: फील्ड में काम के गुणवत्ता की लगातार मॉनिटरिंग करें अधिकारी- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

0
52

अप्रारंभ कार्य को शीघ्र शुरू करने के दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने ली जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 सितंबर 2023। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। उन्होंने विभागीय काम के अद्यतन प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को अप्रारंभ कार्य को अतिशीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने ईई पीएचई को आगामी कार्ययोजना का शेड्यूल देने के लिए कहा, जिसके आधार पर ही आगे काम के प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस मौके पर सारंगढ़-बिलाईगढ़ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दीकी भी वीडियो कान्फ्रेेसिंग के माध्यम से जुड़ी रही।
बैठक के दौरान कलेक्टर सिन्हा ने प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति, उचित दर प्राप्त निविदाओं की स्वीकृति एवं कार्यादेश एवं जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न मदों में भुगतान के संबंध में चर्चा किए। संबंधित अधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत विभिन्न मदों के अंतर्गत भुगतान का अनुमोदन किए जाने हेतु प्रस्तावित है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों से कहा कि फील्ड में काम के गुणवत्ता की लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने पाइप लाइन बिछाने के साथ, टंकी का निर्माण और वहां से घरों में नल कनेक्शन प्रदान करना, इन सभी कामों की गति और गुणवत्ता का विशेष निगरानी रखने के अधिकारियों को निर्देश दिए। जिससे काम की क्वालिटी बेहतर हो सके। उन्होंने कहा कि योजना का उद्देश्य लोगों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदान कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। फील्ड में जल जीवन मिशन के कार्यों में आवश्यक प्रगति दिखनी चाहिए।
बैठक के दौरान ईई पीएचई परीक्षित चौधरी ने बताया कि जल जीवन मिशन अंतर्गत रायगढ़ के 7 एवं सारंगढ़ जिले के 2 विकासखण्ड में 3 लाख 13 हजार 129 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुयी थी। जिसमें 3 लाख 10 हजार 874 का कार्यादेश जारी हो चुका है। जिसमें 25 सितम्बर 2023 की स्थिति में 01 लाख 92 हजार 138 एफएचटीसी प्रदाय किया जा चुका है। इस दौरान डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मण्डावी, अपर कलेक्टर सुश्री संतन देवी जांगड़े, सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, ईई पीएचई श्री परीक्षित चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.बाखला सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
स.क्र./138/भूपेश फोटो..10 से 12 तक

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here