रायगढ़। सामाजिक संगठन चौहान समाज जिला रायगढ़ द्वारा दिनांक 19 फरवरी को पॉलीटेक्निक ऑडिटोरियम हॉल रायगढ़ में जिला व सभी ब्लॉक पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि गनपत चौहान व कार्यक्रम अध्यक्ष गणेशराम द्वितीया जी का भव्य स्वागत ढोल, नगाड़े व पटाखे की आतिशबाजी के साथ फूल वर्षा से किया गया है, मुख्य अतिथि व अध्यक्ष का सम्मान मंचासीन पश्चात् सभी पदाधिकारियों को क्रमश: मंचासीन कराया गया।





कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत समाज का ईष्ट देव दूल्हा देव, तथा सभी वर्गों को मसीहा, दार्शनिक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर द्वीप जलाकर कर देव वंदना से किया गया है। राजकीय भीम की मनोरम प्रस्तुति देकर चंद्रमणी चौहान द्वारा समां बांधा गया। उसके बाद अपनी मूल संस्कृति को तरोताजा करते हुए अतिथियों व समस्त मंचासीन पदाधिकारी का सम्मान पगड़ी बांधकर फूलमाला व बैज लगाकर किया गया। अध्यक्ष द्वारा सामुहिक शपथ ग्रहण कराया गया। उद्बोधन की कड़ी में अध्यक्षीय भाषण पश्चात् मुख्य अतिथि द्वारा समाल की नीति रिती स्पष्ट होनी चाहिए। समाज के हित में कार्य होना चाहिए आदि उन्होंने कहा।
इसी क्रम में जिलाध्यक्ष महावीर गुरूजी द्वारा समाज की एकता, शिक्षा, रोजगार व आर्थिक सुदृढ़ीकरण पर जोर देते हुए आदिवासी संवर्ग में घरवापसी कराना अपना मूल मकसद बताया। जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहनलाल चौहान, सचिव गंगाराम चौहान, कोषाध्यक्ष केके चौहान, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ विजयलक्ष्मी चौहान, जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष चौहान, जिला सचिव करम सिंह, चंदन (रमन) चौहान, शिवाधार चौहान, संयोजक सलाहकार गोपी सिंह, सीताराम चौहान, दुख लाल चोहान, भलाराम चौहान, राजकुमार चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष सरोज चौहान, अमरनाथ चौहान, अंजना चौहान, संतोष चौहान आदि सभी पदाधिकारियों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने समाज में एकता, शिक्षा, रोजगार की उन्मुखीकरण आदिवासी वर्ग में घर वापसी हेतु प्रशासन से मांग करने की बातें कहीं। उक्ताशय की जानकारी गंगाराम चौहान महासचिव समाज जिला रायगढ़ ने दी है।
