Raigarh News: ओ. पी. जिंदल विद्यालय द्वारा जनभागीदारी गतिविधियों का आयोजन

0
29

रायगढ़, 15 जून 2023/ एफएलएन (फाउंडन लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) पर जनभागीदारी गतिविधियों के तहत ओ. पी. जिंदल स्कूल, रायगढ़ ने 13 एवं 14 जून 2023 को स्कूल परिसर में कई जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया । शिक्षा मंत्रालय, सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के साथ साझेदारी में जी-20, राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं एफएलएन के बारे में जागरुकता पैदा करने और छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और समुदाय जैसे विभिन्न हितधारकों के बीच गर्व की भावना पैदा करने के लिए पूरे देश में जनभागीदारी कार्यक्रम सम्पूर्ण राज्यों में 01 से 15 जून 2023 तक आयोजित कर रहा है।

इस अवसर के दौरान हमारे विद्यालय में जनभागीदारी मेले के रुप में माता-पिता शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जहाँ प्राथमिक विभाग और पूर्व प्राथमिक विभाग के शिक्षकों ने विद्यार्थियों के माता-पिता के लिए उपरोक्त विषयों पर जागरुकता पैदा की। कई रचनात्मक प्रदर्शन, टीएलएम, न्यूमेरिक स्किल्स और रीडिंग कॉर्नर को भी प्रदर्शित किया गया था। छात्रों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक एफएलएन गतिविधियों में भाग लिया, जो ध्वन्यात्मक अभ्यास, संख्या पहचान और पढ़ने की समझ पर केन्द्रित थे। कक्षा छठवीं से आठवीं के अभिभावकों को एनईपी और जी-20 के बारे में जागरूक किया गया। इस जागरूकता अभियान में लगभग 3000 अभिभावकों ने भाग लिया। विद्यालय के प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी ने स्कूल के सभागार में अभिभावकों के लिए विशेष रुप से आयोजित उन्मुखीकरण में एफएलएन, एनईपी और जी-20 के विभिन्न पहलुओं के बारे में अभिभावकों को जागरूक किया।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here