रायगढ़ टॉप न्यूज 15 मई 2024। ओ.पी.जिंदल विद्यालय,तराईमाल(नलवा स्टील एंड पावर लिमिटेड) के छात्रों ने सीबीएसई दसवीं एवं बारहवीं के घोषित परिणामों में एक बार फिर अपनी छवि को बरकरार रखते हुए प्राचार्या, शिक्षकों एवं पालकों का नाम रोशन किया। 12 वीं में विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किये। रोहित शर्मा 87.6% , आर्य प्रत्यूष पाढ़ी 87%, अनुश्री यादव 85%, मयंक अग्रवाल 83% , लीना पटेल ने 82% किए।
इसी प्रकार दसवीं में विद्यार्थियों ने भी 90% एवं 80% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। राजेश कुमार मालाकार 97%, प्रमीत भोय 96.4%,महिमा सिन्हा 93. 4% ,हिमांशु पटेल 93 %,आदर्श कुशवाहा 91.4% , श्रेया प्रधान 90.6% , सलोनी कुमारी ने 90.4% प्राप्त किये।
इस सफलता पर विद्यालय की प्राचार्या ,समस्त शिक्षकों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ये उत्कृष्ट परिणाम शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता , छात्रों के मेहनती प्रयास, दृढ़संकल्प और समर्पण की भावना उल्लेखनीय सफलता में परिणित हुए हैं। जो न केवल उनकी शैक्षणिक कौशल बल्कि हमारे स्कूल की उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। हम इस सफलता में उनके अमूल्य योगदान के लिए अपने प्रतिष्ठित विद्यालय प्रबंधन और हमारे सहयोगी माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति ग्रामीण अंचल में ओ. पी. जिंदल विद्यालय, तराईमाल की प्रतिबद्धता, यह उपलब्धि न केवल छात्रों की शैक्षणिक कौशल को दर्शाता है बल्कि ओ .पी. जिंदल विद्यालय, तराईमाल की प्रतिष्ठा को भी रेखांकित करता है।