Raigarh News: अब इतवारी बाजार में शहरवासी ले सकेंगे खुली हवा में सांस,ऑक्सीजोन बनाने के लिए टेंडर हुआ फाइनल, 9 करोड़ 87 लाख रूपए खर्च होंगे, प्रदुषित वातावरण से मिलेगी मुक्ति, हाऊसिंग बोर्ड करेगा निर्माण, 9 माह में काम पूरा होगा

0
128

रायगढ़। इतवारी बाजार में ऑक्सीजोन बनाने की तैयारियां है, इसमें हाऊसिंग बोर्ड ने टेंडर फाइनल कर दिया है, अब कुछ ही दिनों में इसका काम शुरु कराने की तैयारी है। ऑक्सीजोन को बनाने के लिए रायपुर की एक फर्म को काम मिला है। बताया जाता हैं कि इतवारी बाजार का भूमि मंडी बोर्ड की है, उसने भी निर्माण को लेकर अनापत्ति जारी कर दिया है। इस तरह वहां काम शुरु करने का रास्ता साफ हो गया है।

 









पांच साल का मेटेंनेंस भी करेंगी- हाऊसिंग बोर्ड ऑक्सीजोन का निर्माण करेंगी, इसे 9 माह के भीतर में इसे तैयार करना होगा। इसके बाद इस आक्सीजोन का मेटेंनेंस भी पांच सालों तक हाऊसिंग बोर्ड ही करेगा, एग्रीमेंट इसी हिसाब से किया गया है, कुछ ही दिनों में इसका काम शुरु कराने की तैयारी की गई है। हालांकि इतवारी बाजार को कहा पर शिफ्ट किया जाना है, उस पर मंथन चल रहा है। हालांकि उसमें भी एक या दो दिनों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी, क्योकि वहां पर भी काफी ज्यादा विरोध की स्थिति है।

 

रायपुर के एक फर्म को मिला काम हाऊसिंग बोर्ड के अफसरों ने बताया कि इतवारी बाजार में आक्सीजोन बनाने के लिए 9 करोड़ 87 लाख रूपए खर्च किया जा रहा है। इसमें सरकार ने पहला स्टॉलमेंट करीब साढ़े 4 करोड़ रूपए जारी कर दिया है। अफसरों ने बताया कि रायपुर तिल्दा की एक फर्म दीपक पाण्डेय ने इसका काम लिया है। कुछ ही दिनों में इसका काम शुरु कराने की तैयारी है। कुछ दिन पूर्व ही इसका टेंडर फाइनल हुआ है।

 

मंडी बोर्ड ने अनापत्ति दिया

 

अफसरों के मुताबिक इसमें सबसे ज्यादा परेशानी इस बात को लेकर थी कि मंडी बोर्ड इतवारी बाजार की जमीन पर किसी तरह की निर्माण करने पर आपत्ति जताती थी, लेकिन बताया जाता हैं कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने इस पर रुचि दिखाई, इसके बाद कुछ दिनों पहले ही मंडी बोर्ड का अनापत्ति पत्र जारी कर दिया है। इसका पत्र भी हाऊसिंग बोर्ड को मिल गया है। अब इसके काम शुरु होंने में किसी तरह का कोई अडचन नहीं आएगी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here