Raigarh News: सुभाष चैक से पुराना शनि मंदिर की दुकानों के लिए चस्पा हुआ नोटिस

0
176

रायगढ़। नगर निगम में पिछले हफ्ते नये कमिश्नर ने कार्यभार संभाला था, कमिश्नर साहब ने महज चार से पांच दिनों तक शहर का निरीक्षण करके इतना तो समझ ही लिया है कि शहर का मुख्य बाजार बुरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है, हो सकता है स्थानीय विधायक मंत्री ओपी चैधरी और कलेक्टर से भी निर्देश मिले होंगे।

निगम कमिश्नर ने शहर के मुख्य बाजार में सुभाष चैक से पुराना शनि मंदिर तक के दुकानदारों को सख्त हिदायत के साथ नोटिस भेज दिया है। दुकानों में नोटिस चस्पा करके कहा गया है कि अपनी अपनी दुकानों के बाहर निकाले गये छज्जे को 24 घंटे के भीतर हटा लें अन्यथा नगर पालिक अधिनियम की दो अलग अलग धाराओं के तहत् निगम द्वारा कब्जा हटाया जायेगा और कब्जा हटाने का खर्चा कब्जेदार दुकान संचालक से वसूला जायेगा, हालांकि इस नोटिस में 14 नवंबर की तारीख अंकित है। तारीख को लेकर अगर मानें तो 24 की बजाय तकरीबन 120 घंटे बीत चुके हैं।
निगम कमिश्नर की इस कार्रवाई से मुख्य बाजार के दुकानदारों और शहर के अलग अलग हिस्सों में अतिक्रमणकारियों के बीच हड़कंप तो मचा हुआ है। उम्मीद की जा रही है कि कमिश्नर साहब अपनी ऐसी कार्रवाई को बिना किसी दबाव में आये चरणबद्ध तरीके से जारी रखेंगे, जिससे शहर को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर व्यवस्थित बनाया जा सकेगा।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here