रायगढ़, 19 सितम्बर 2024/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, रायगढ़ द्वारा दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मुख्यालय में निवास नहीं करने के कारण नोटिस दिया गया है और 7 दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति की जाती है। आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका की नियुक्ति ग्रामीण क्षेत्र में उसी ग्राम की निवासी होना चाहिए तथा नगरीय क्षेत्र में उसी वार्ड की निवासी होना चाहिए। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा योजनाओं की समीक्षा किया गया, जिसमें बाल विकास परियोजना पुसौर में श्रीमती संतोषी सारथी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाडी केन्द्र तेतला-1 एवं श्रीमती सुखमती सारथी, आंगनबाडी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केन्द्र कोतमरा-2 को मुख्यालय में नही रहने के लिए नोटिस जारी किया गया है।