रायगढ़ टॉप न्यूज 28 मार्च। धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष तरुण श्याम साहू धरमजयगढ़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। आज हुए सम्मिलन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 11 मत एवं विपक्ष में 4 मत मिले। जिससे अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। भारतीय जनता पार्टी सहित एक निर्दलीय एवं दो कांग्रेसी पार्षदों ने हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव के लिए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। जिसपर 13 मार्च को सम्मिलन रखी गई थी। लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर चले जाने के कारण सम्मिलन स्थगित हो गया था। जिसके बाद कलेक्टर रायगढ़ ने पुनः 28 मार्च को सम्मिलन का तिथि निर्धारित किया था।






आज सुबह से ही नगर पंचायत में गहमा गहमी शुरू हो गई थी। नगर पंचायत के सभाकक्ष में 11 बजे से सम्मिलन की शुरुआत हुई। जिसके बाद 12 बजे से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई l अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए नेता प्रतिपक्ष वार्ड क्रमांक दो के पार्षद टीकाराम पटेल ने कहा कि नगर की जनता बहुत उम्मीद करके हमें चुनकर भेजी है धरमजयगढ़ एक छोटा सा नगर है हम एक दूसरे से चिर परिचित हैं l हम लोग अलग अलग पार्टी से चुनकर जरूर आये हैं लेकिन सभी का मकसद अपने अपने वार्ड के साथ नगर विकास प्रमुख है l आज हमारी स्थिति यह है कि एक लाइट लगाने के लिए धरना में बैठना पड़ रहा है, धूल उड़ती सड़क में पानी छिड़कने के लिए सत्तारुड़ दल कांग्रेस के पार्षदों को चक्का जाम जैसे आंदोलन करना पड़ता हैl नगर के कई वार्डों में बिजली पानी सड़क नाली कि समस्या है लेकिन इन सभी कार्यों को अनदेखा कर अपने ही वार्ड कि विकास करने में मशगूल हैl नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों से लड़ना इनकी आदत हैl स्विपर से लेकर सफाई कर्मी दीदियों से लड़ना विभागीय कर्मचारियों से लड़ना इनका आदत हैl कोई अधिकारी पार्षदों को विश्वास में लेकर कुछ करना चाहते है तो उनके खिलाफ थाना में झूठा आरोप लगाया जाता है l
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समर्थन करते हुए वार्ड क्रमांक तीन के वरिष्ठ पार्षद सुरेश राठिया ने कहा की नगर पंचायत अध्यक्ष का व्यवहार हमेशा सौतेला रहता है इसी कारण अविश्वास प्रस्ताव लाने की आवश्यकता पड़ी l उन्होंने टीकाराम पटेल की बातों का समर्थन करने की बात कही । अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में एक भी पार्षद ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दियाl स्वयं अध्यक्ष ने अपने बचाव में कुछ कहा इसके बाद मतदान की कार्यवाही शुरू हुईl 1 बजे से मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा की गई। नगर पंचायत धरमजयगढ़ में 15 निर्वाचित पार्षद हैं। सम्मिलन में सभी पार्षदगण उपस्थित रहे। अध्यक्ष की कुर्सी पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है। भाजपा के पास पिछड़ा वर्ग महिला नहीं होने के कारण एक मात्र पिछड़ा वर्ग महिला पार्षद निर्विरोध अध्यक्ष बन गई थी। बता दें कि भाजपा के 8 कांग्रेस 6 एवं 1 निर्दलीय पार्षद हैं। भाजपा पार्षदों ने एक वर्ष पूर्व भी अविश्वास प्रस्ताव लाया था। लेकिन उस समय प्रस्ताव पारित नहीं हो सका था। इस बार भाजपा के अलावा 3 और पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन किया है। जिसके कारण कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या होने के बाद भी अध्यक्ष कुर्सी नहीं बच पाई।
