Raigarh News : नए मतदाताओं ने फ्लैश मॉब कर मतदान के लिए किया प्रेरित

0
42

रायगढ़ के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ चौक पर मतदान के लिए युवा वोटर्स की कलात्मक अपील
अधिकारी-कर्मचारियों ने परफॉर्मेंस में साथ देकर बढ़ाया हौसला

रायगढ़ टॉप न्यूज 23 अगस्त 2023। रायगढ़ के युवा मतदाताओं ने लोगों को मतदान के लिए कलात्मक तरीके से अपील की। रायगढ़ के हृदय स्थल बेटी बचाओ बेटी-पढ़ाओ चौक में शाम को युवा मतदाताओं की टोली जुटी और ‘फ्लैश मॉब’ कर अनोखे तरीके से मतदान का संदेश दिया। इन युवाओं ने भारत निर्वाचन आयोग के थीम सॉन्ग ‘मैं भारत हूं’ पर सुंदर तरीके से सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शाम को जब यह परफॉर्मेंस शुरू हुई तो गुजरने वाले राहगीर भी खुद को इसे देखने से रोक नही सके। पूरे कार्यक्रम के दौरान लोग मोबाइल में वीडियो बनाते नजर आए। सभी ने युवा वोटर्स का हौसला बढ़ाया। इस प्रदर्शन में अधिकारी-कर्मचारियों ने उनका बखूबी साथ दिया। एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, तहसीलदार श्री लोमस मिरी सहित रायगढ़ अनुविभाग के सारे पटवारियों ने भी परफॉर्मेंस में पूरे जोश के साथ भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई।





















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here