ट्रैफिक नियमों व वाहन चालन की भी दी गई जानकारी
रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जुलाई 2023। 28 सीजी बटालियन एनसीसी रायगढ़ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के कैंप कमांडेंट कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व में शिविर का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ ट्रैफिक पुलिस के एएसआई प्रेम सिंह भगत द्वारा शिविर के कैडेटों को ट्रैफिक एवं वाहन चलाने के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
इस दौरान ए एस आई भगत ने अपने उदबोधन में कहा कि एनसीसी कैडेट्स विश्व के मजबूत संगठन है जिसका लाभ लोगों को मिलता है एनसीसी कैडेट ट्रैफिक कंट्रोल में भी अपना अमूल्य समय देकर सामाजिक गतिविधियों में अग्रसर रहते हैं तथा ट्रैफिक पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग प्रदान करते हैंद्य इस शिविर में कैडेट्स को सैन्य गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के द्वारा जन जागरण अभियान में भी एनसीसी का बहुत बड़ा हाथ होता है। ऐसे ही रायगढ़ के फायर फाइटिंग टीम द्वारा आग लगने तथा इससे होने वाले नुकसान से बचने के उपाय को प्रयोग कर डेमो दिखाकर बताया गया तथा किस तरह आग लगने पर तत्परता से सुरक्षा किया जा सकता है।
15 जुलाई को ग्रुप हेड क्वार्टर रायपुर के ए आर ओ भर्ती डायरेक्टर छत्तीसगढ़ से कर्नल नरेंद्र सिमलाटी ने वर्तमान में चल रहे अग्निवीर भर्ती रैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी इस अभियान में भर्ती की उम्र क्या होगी कैसे होगी तथा किन-किन प्रतियोगिताओं से होकर गुजरना होता है लिखित एवं शारीरिक परीक्षा आदि के संबंध में कैडेट्स को विस्तार से जानकारिया दी।
शिविर का निरीक्षण 28 सी जी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनय मल्होत्रा ने किया साथ ही साथ शिविर मे आये कैडेट्स व ए एन ओ से व्यक्तिगत संपर्क कर प्रशिक्षण के बारे जानकारी लिए द्य कर्नल मल्होत्रा के प्रयासों से शिविर मे प्रतिदिन विशेष कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों के विशेषज्ञों द्वारा कैडेट्स को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा हैद्य कैडेट्स भी उत्साहित होकर प्रशिक्षण का लाभ ले रहे है उक्त जानकारी एनसीसी अधिकारी विनोद षड़ंगी ने दी।