रायगढ़। जिले के अग्रणी महाविद्यालय किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में एनसीसी बी सर्टिफिकेट परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस बी सर्टिफिकेट परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ बटालियन एनसीसी रायगढ़ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय मल्होत्रा एवं कर्नल संतोष रावत के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में पूरा किया गया। इस परीक्षा में प्रीसाइडिंग ऑफिसर के रूप में 7 सी जी एनसीसी बटालियन बिलासपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एस के गुप्ता एवं ले कर्नल पी चैधरी सर की उपस्थिति रही तथा संपूर्ण परीक्षा का सफल संचालन इनके नियंत्रण एवं निर्देशन में किया गया। इस परीक्षा में कुल 222 कैडेट्स बैठे थे पांच कैडेट्स अनुपस्थित रहे। इस परीक्षा में एनसीसी के सामान्य प्रश्न, राष्ट्रीयकरण एकीकरण,व्यक्तित्व विकास ,नेतृत्व ,आपदा प्रबंधन सामाजिक एवं सामुदायिक विकास, हेल्थ और हाइजीन, एडवेंचर ट्रेनिंग, ऑब्सटैकल ट्रेनिंग तथा विशिष्ट पेपर में आर्म्ड फोर्सज, मैप रीडिंग ,फील्ड एंड बैटल क्राफ्ट, इंट्रोडक्शन टू इन्फेंट्री मैनेजमेंट मिलिट्री ,कम्युनिकेशन आदि का पेपर हुआ एवं प्रायोगिक रूप में ड्रिल का एग्जाम भी कराया गया। इस परीक्षा के सफल संचालन में कैप्टन एस के पैंकरा, ले डॉ शारदा घोघरे, फर्स्ट ऑफिसर एस के साहू, सेकंड ऑफिसर किरण पटेल, फर्स्ट ऑफिसर संदीप पाल, थर्ड ऑफिसर विनोद षड़ंगी आदि का रहा। एवं 28 सी जी एनसीसी बटालियन के सूबेदार मेजर कुलवंत सिंह, एडम जे सी ओ शंभू सिंह, टी के सिंह सीएचएम राकेश राय, हवलदार हंसराज, हवलदार अजय केरकेट्टा, हवलदार अमर सिंह, हवलदार ए दास, हवलदार त्रिनाथ, हवलदार भूषण, सी एच एम सतेंद्र यादव आदि की रही।