रायगढ़ टॉप न्यूज 12 जनवरी । राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 के आज दूसरे दिन दिनांक 12.01.2023 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्थानीय जिंदल बैरियर रायगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा भारी वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
शिविर में करीब 275 वाहन चालक परीक्षण कराकर लाभान्वित हुए । सभी वाहन चालकों को मौके पर ही नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरण की गई, 12 वाहन चालकों को एनजीओ फास्ट्रेक कंप्यूटर एंड वेलफेयर सोसायटी व श्रीमद दयानंद वैदिक मिशन संस्थान रायगढ़ के सहयोग से चश्मा वितरण किया गया । यातायात पुलिस द्वारा उपस्थित सभी चालकों को कार्यशाला के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने एवं संतुलित गति से वाहन चालन करने, दुर्घटना घटित होने के कारणों से अवगत कराते हुए आवश्यक सुरक्षात्मक समझाइश के साथ पंपलेट वितरण कर जागरुक किया गया ।
नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शासकीय नेत्र रोग विशेषज्ञ श्री अर्जुन बेहरा, श्री चंद्रशेखर साहू, हंसरामपटेल, श्री राजेश आचार्य, फोर्टिस ओ.पी. जिंदल हॉस्पिटल से जनरल फिजिशियन डॉ आकाश मेहर, श्री शत्रुघन आदित्य, एन.जी.ओ. कौशल अग्रवाल, गौरव शर्मा यातायात विभाग से सउनि मनोज तिवारी प्रधान आरक्षक बिहारी एक्का, मुकेश चौहान, रतन सिंह आरक्षक सुनील मिश्रा एवं अन्य यातायात कर्मचारी उपस्थित रहे ।
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 दौरान जिला मुख्यालय के साथ ही अनुविभागों में भी विविध यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर यातायात नियमों का प्रचार प्रसार कर लोगों को प्रेरित किया जा रहा है । इसी क्रम में थाना प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक नंदकिशोर गौतम हमराह स्टाफ के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरगढ़ जाकर स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं स्कूल स्टाफ को यातायात नियमों की बेसिक जानकारी देकर उन्हें यातायात नियमों का पालन करने प्रेरित किया गया है।