Raigarh News: नगर साहू समाज ने मनाया कर्मा जयंती, समाज के वरिष्ठ महिलाओं को किया सम्मान

0
23

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मार्च। नगर साहू संघ रायगढ़ के अध्यक्ष महेश साव ने बताया कि रायगढ़ शहर की जीवन दायिनी केलो नदी के तट पर स्थित कर्मा साहू सामुदायिक भवन में रायगढ़ शहर के साहू समाज के लोग एकत्रित होकर भक्तमाता कर्मा की जयंती पूजन अर्चन, महाआरती , वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान , संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर खिचड़ी प्रसाद का वितरितकर धूमधाम से मनाया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ 33 /61 के निर्देशों का पालन करते हुए नगर साहू संघ रायगढ़ ने कर्मा साहू सामुदायिक भवन मरीन ड्राइव रोड, कर्मा घाट , केलोतट रायगढ़ में एकत्रित होकर भक्त माता कर्मा के छायाचित्र पर पूजन अर्चन कर आरती कर कर्मा जयंती मनाया।
साहू समाज के 60 वर्ष से अधिक उम्र के महिलाओं को साड़ी ,श्रीफल, फूल माला एवं सम्मान चिह्न से सम्मानित किया गया।। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत राजगीत अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार गीत को श्रीमती रश्मि साहू, श्रीमती ममता साहू , श्रीमती कमला साहू , श्रीमती उमा साव , श्रीमती शीला साहू, श्रीमती निर्मला साहू , श्रीमती निर्मला साहू ने गाकर शुरुआत की ।

श्रीमती सरोज साहू ने आजादी के अमृत महोत्सव पर अपनी कविता प्रस्तुत की ।श्रीमती निर्मला साहू ने सुआ गीत प्रस्तुत की। जयप्रकाश साहू ने फास्ट क्यूबिक का प्रदर्शन किया। लक्की साहू ने राजगीत प्रस्तुत किया। श्री सेतराम साहू संरक्षक जिला साहू संघ रायगढ़ ने साहू समाज की उत्पत्ति तेलघानी का महत्व एवं उसका उद्भव, स्वरूप को शिव परिवार बताया । साहू समाज का ध्वज भगवा रंग में गरुड़ का प्रतीक का इतिहास बताया।











श्री डिग्रीलाल साहू जिलाध्यक्ष ने समाज के दिवंगत सामाजिक पदाधिकारी स्व.यादवलाल साहू जी व स्व.बिहारीलाल साहू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किए व नवनिर्वाचित कार्यकर्तों को शुभकामनाएं प्रेषित किये।श्रीमती शीला साहू, श्री लालाराम साहू , प्रोफेसर डॉ डी पी साहू ने संबोधित कर कर्मा जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित किये । समाज के श्रीमती मायावती साहू जी, श्रीमती बद्रीका साव जी, श्रीमती उर्मिला साहू जी, श्रीमती गंगा साहू जी, श्रीमती मंगतिन साहू जी व श्रीमती बसन्ती साहू जी वरिष्ठ महिलाओं का साड़ी, श्रीफल पुष्पगुच्छ से सम्मान किया गया । आराध्या एवं दिव्यांशी ने कथक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। धर्मेश साहू ने फास्ट क्यूबिक प्रदर्शन किया । नगर के साहू संघ के उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों में श्री ओम साहू जी , श्री महेश साव जी , श्री टीकाराम साहू जी, श्रीमती कमला साहू जी, श्रीमती रश्मि साहू जी, श्री सुरेश साहू जी, श्री अरुण साव, श्री सच्चिदानंद पुरसेठ जी, श्री हरीश साहू जी, श्री रामलाल साहू जी, श्री देवदत्त साहू जी व श्री संतोष साहू को सम्मानित किया गया। कर्मा जयंती कार्यक्रम में साहू समाज के श्री डिग्री लाल साहू जी , श्री सेतराम साहू जी, डॉ. डी पी साहू जी, श्रीमती अरुणा साहू जी, श्री लालाराम साहू जी, श्री जगदीश साहूजी, श्री नंदकिशोर साहू जी, श्रीमती उमा साव जी, श्रीमति शीला साहू जी, श्री नेतराम साहू जी, श्री जनकराम साहू जी, श्री ओम साहू जी, श्री महेश साव जी, श्री टीकाराम साहू जी, श्रीमती कमला साहू जी, श्रीमती रश्मि साहू जी, श्री सुरेश साहू जी, श्री रामलाल साहू जी, श्री षडानन पुरसेठ जी, श्री हरीश साहू जी, श्री देवदत्त साहू जी, श्री सच्चिदानंद पुरसेठ, श्री अरुण साव, श्रीमति निर्मला साहूजी, श्रीमती उषा साहू जी, श्रीमती प्रीति साव जी, श्रीमती ममता साहू जी, कु.आरती साहू जी, श्रीमती सुनीता साहू जी, श्रीमती विद्या साहू जी, श्रीमती सरोज साहू जी, श्रीमती लक्ष्मी साहू जी, श्रीमती नूतन पुरसेठ जी, श्री उत्तम साहू जी, श्री परमेश्वर साहू जी, श्री राजेन्द्र साहू जी, श्री उपेंद्र साहू जी, श्री बुद्धराम साहू जी, श्री सन्तोष साहू जी, सी एल साहू जी, श्री कमल साहू जी , श्री सीताराम साहू जी व अन्य बहुत से साहू बन्धु की उपस्थिति रही।कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सच्चिदानंद पुरसेठ अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ नगर साहू संघ रायगढ़ ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन नेतराम साहू प्रदेश संयोजक अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ ने किया सभी को खिचड़ी महाप्रसाद वितरित कर कार्यक्रम का समापन किया गया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here