रायगढ़ टॉप न्यूज 23 मार्च । ग्राम लहंगापाली में इन दिनो भजन कीर्तन की धूम देखने को मिल रही है।जहा समस्त ग्रामीणों के आपसी सहयोग से श्री सोलह प्रहरी नाम यज्ञ का आयोजन कराया जा रहा है।जहा श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक ने उपस्थित होकर भगवान श्री राम व श्री कृष्ण की विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए आमजन की सुख समृद्धि एवम खुशहाली के लिए मंगल कामना की।विदित हो कि उक्त आयोजन ग्राम लहंगापाली में बीते कई वर्षो से कराया जाता रहा है।






तीन दिवस तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जहा दो दिनों तक लगातार श्री राम व श्री कृष्ण नाम की धुन ही सुनाई देती है।जिसमे समस्त ग्रामवासी पाली के हिसाब से नाम यज्ञ में शामिल होकर अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन करते है।वही कार्यक्रम के अंतिम दिवस हवन एवम भव्य भंडारे का आयोजन होगा।जिसमे हजारों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होकर प्रसाद ग्रहण करेंगे।वही आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती सुषमा प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से हेमलाल साव,मट्टू चौहान,रामनारायण नंदे, पूर्णचंद उराव,शशिभूषण मेहर सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् ग्रामीणजनो की उपस्थिति रही।
