रायगढ़। चैत्र नवरात्रि प्रारंभ होने की खुशी में पूरे नौ दिनों तक शहर के माता भवानी के मंदिरों में अखंड दीप प्रज्वलित कर वैदिक विधि-विधान से पूजा – अर्चना की जाती है। जिसकी सर्वत्र धूम रहती है। वहीं इस नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर की सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था दादी सेवा समिति की अभिनव पहल से कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील टाइटन के विशेष मार्गदर्शन में श्रद्धा व उत्साह के साथ पूरे नौ दिनों तक बूढ़ी माई मंदिर में पूजा अर्चना कर श्रृंगार कर महाभंडारा का आयोजन किया जाता है। वहीं इस बार आज चैत्र मास के प्रथम दिन से पूरे नौ दिनों तक माता का श्रृंगार व महाभंडारा का आयोजन होगा।





तीन वर्षों से हो रहा महाभंडारा – –
वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील टाइटन ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन विगत तीन वर्षों से किया जा रहा है। पूरे नौ दिनों तक मंदिर परिसर में आयोजित महाभंडारा में जिले के अतिरिक्त अन्य जिलों व राज्य के श्रद्धालुगण दर्शन – पूजन कर महाभंडारा में प्रसाद ग्रहण कर हजारों श्रद्धालुगण पुण्य के भागी बनते हैं। वहीं इस बार भी आज नवरात्रि के पहले दिन से पूरे नौ दिनों तक माता का श्रृंगार कर महाभंडारा का आयोजन अध्यक्ष दर्पना सिंघल, सचिव संगीता गिरधर कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी के विशेष मार्गदर्शन में व सभी महिला सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से इस नौ दिवसीय महाभंडारा आयोजन को भव्यता दी जाएगी।
