रायगढ़ टॉप न्यूज 11 दिसंबर 2023। दक्षिण चक्रधर अतरमुड़ा दुर्गा पूजा समिति के सह संयोजक हेमंत हंसराज ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कल दिनांक 10-12-2023 को संध्या 7 बजे अंबेडकर चौक में भजन गायक देवेश शर्मा और विजय सिंह के प्रस्तुति साथ मां का बम्फर उपहार की प्रक्रिया प्रारंभ हुई,समिति द्वारा आयोजित सहयोग राशि पे भाग्यशाली विजेताओ को बेलोनो कार,बुलेट,एक्टिवा, मोटरसाइकल,फ्रीज,सहित अन्य आकर्षक उपहार की प्राप्ति हुई,भाग्यशाली विजेता तय करने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रत्थु गुप्ता जी,अनूप बंसल जी,गोपाल बापोड़िया जी,मंजुल दीक्षित जी,श्री बजरंग अग्रवाल जी(बैजू सेठ),पंकज कंकरवाल जी,शडॉक्टर ईशान अवस्थी जी, कमल अंबवानी,संतोष गुप्ता जी,प्रवीण द्विवेदी जी, पूजा चौबे जी उपस्थित रहे,
दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों की उपस्तिथित इस प्रक्रिया से पृथक रहेगी,जिससे निर्णय में विश्वनीयता और पारदर्शिता बनी रही और यह प्रक्रिया पूर्ण रूप से आम जनता के साथ पारदर्शिता के संपन्न की गई, जिसमे 11 वां ईनाम 21 स्मार्ट वॉच 21 भाग्यशाली विजेताओं को प्राप्त हुए जिसमे नमो पटेल B200,मुनीप्रसाद बरेठ C495,वंदना रवि भूरे G664,राजेंद्र भगत A018,बाबूलाल पटेलC475,प्रदीप प्रधान H351,वरण्या भोई B470,मान्यता गोयल C196,योगेश कुमार F462,अनिल कुमार पटेल A587,घनानंद राठिया B916,भरत थवाईत C199,हर्षित कुमार चौहान D041, धरनेश पैंकरा C310, नवयांश नायक E940,विधान खूंटे D 298,कमला शर्मा G 757,सुयश पटेल C187,माया पांडेय A 321,मोक्ष जायसवाल G 351,श्याम पटेल B 840 रहे, 10वे ईनाम के भाग्यशाली विजेता डिनर सेट कूपन नंबर D 201अपूर्वी,9वे ईनाम होम थियेटर कूपन नंबर C 302 गौरानवी रघुवंशी,8 वे ईनाम मोबाइल कूपन नंबर B 276 लक्की चुन्नू पांडेय, 7वें ईनाम वाशिंग मशीन कूपन नंबर G 738 अमायरा अली,6 वे ईनाम डबल डोर फ्रीज कूपन नंबर E 056 एनी,5 वे ईनाम कूपन नंबर B 874 50 इंच स्मार्ट टीवी भुवनेशर प्रजा,4 वे ईनाम कूपन नंबर C 342 hf delux बाईक,3 सरा ईनाम एक्टिवा कूपन नंबर C933 संजीवनी विश्वकर्मा,2 सरे ईनाम बुलेट कूपन नंबर F671 भारगवी साहू, प्रथम और सबसे आकर्षक ईनाम बलेनो कार के विजेता कूपन नंबर F-604 RDS रक्षा दीक्षा शिक्षा ग्रीन सिटी को प्राप्त हुआ,दक्षिण चक्रधर अतरमुडा दुर्गा पूजा समिति के प्रमुख सदस्य राजेश त्रिपाठी,मनोज श्रीवास,हेमंत हंसराज,अमित ताम्रकार,राधे प्रजापति,लोचन निषाद,रानू यादव, नरेन्द्र राठौर ,कान्हा राठिया,आप सभी निर्णायकगणों के,माता के भक्तो,छत्तीसगढ़ नाव की टीम जिन्होंने इस कार्यक्रम का देर रात तक लाइव प्रसारण किया और सभी भाग्यशाली विजेताओं के आभारी है…!!