Raigarh News : जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जागरूकता रथ को विधायक प्रकाश नायक ने दिखायी हरी झण्डी

0
49

24 जुलाई तक चलेगा जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा

रायगढ़ टॉप न्यज 27 जून 2023।  कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 27 जून को प्रारंभ हुआ। जो 24 जुलाई 2023 तक चलेगा। यह पखवाड़ा दो चरणों में किया जायेगा।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्रामीण स्तर पर प्रचार के लिये जनजागरूकता रथ को विधायक श्री प्रकाश नायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रभारी सीएमएचओ डॉ. बी.पी.पटेल, नोडल अधिकारी डॉ योगेश पटेल, आरएमएनसीएच, सलाहकार डॉ राजेश मिश्रा, आरएमए राजेश साहू उपस्थित होकर पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया।























प्रथम चरण मोबालाइजेशन फेस( दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा)-27 जून से 10 जुलाई 2023 तक एवं द्वितीय चरण जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा-24 जुलाई तक किया जाएगा। राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े में परिवार नियोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लक्ष्य दंपत्तियों को आवश्यकता अनुरूप परिवार नियोजन के स्थायी एवं अस्थायी साधनों के उपयोग हेतु अपील की गई। समस्त शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन से संबंधित सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here