Raigarh News: चांदनी चौक में सुर संगम कला समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

0
28

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 फरवरी । स्थानीय युवराज हटरी चांदनी चौक में सुर संगम कला समिति द्वारा 37वे श्री शारदा पूजन समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में विधायक प्रकाश नायक शामिल हुए।जहा उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की वंदना कर आमजन के लिए सुख समृद्धि के लिए कामना की।आयोजित कार्यक्रम में श्रीधाम वृन्दावन के आचार्य दीपक जी महराज कथा वाचक को भूमिका में है।वही इस अवसर पर विधायक द्वारा उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से भी चर्चा की गई।साथ ही श्री कृष्ण राधा के परिधान में सुसज्जित नन्हे मुन्ने बाल राधा कृष्ण बने बच्चो के साथ सेल्फी भी ली गई। में बताना लाजमी होगा कि आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का शुभारंभ 26 जनवरी से भव्य कलश यात्रा के साथ की गई।जिसके 5 वे दिवस श्री कृष्ण बाल लीला गोवर्धन पूजा व 56 भोग का आयोजन संपन्न हुआ।कार्यक्रम का समापन 2 गुरुवार को तुलसी वर्षा सहस्त्रधारा पूर्णाहुति एवम भव्य भंडारे के साथ किया जायेगा।वही कार्यक्रम में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित होकर भागवत कथा का श्रवण कर रहे है।


इनकी रही उपस्थि
आयोजित कार्यक्रम के विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों में प्रमुख रूप से राजाराम थवाईत अध्यक्ष, भरत थवाईत सचिव, पोषण पटवा कोषाध्यक्ष, प्रकाश नामदेव, डायमंड नामदेव, शैलेष नामदेव, सुनील नामदेव, आशीष जायसवाल,लक्ष्मी साहू,राकेश थवाईत, विवेक थवाईत, प्रशांत नामदेव, नवल नामदेव, संदीप नामदेव, आनंद थवाईत, प्रह्लाद षडंगी, सोनू थवाईत, राहुल रंजन, जितेंद्र थवाईत, राकेश नामदेव, राजेश थवाईत, गोलू नामदेव, शरद नामदेव, संदीप थवाईत, प्रकाश षडंगी, सहित अन्य शामिल रहे।











कोड़तराई में आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक
विधायक प्रकाश नायक ग्राम कोड़ातराई में पहल समिति एवम महालक्ष्मी पूजन समिति द्वारा आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में शामिल हुए।जहा उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना करते हुए आमजन के लिए सुख समृद्धि के लिए मंगल कामना की गई।आयोजित कार्यक्रम के 5 वे दिवस रामवतार,श्री कृष्ण जन्म,एवम वामनवतर का भक्तिपूर्ण माहौल में कथा वाचन किया गया।जिसमे कथा वाचक श्रीधाम वृन्दावन से आई स्तुति जी द्वारा किया जा रहा है।बताना लाजमी होगा कि कार्यक्रम के आयोजन का शुभारंभ वेदी पूजन एवम भव्य कलश यात्रा के साथ 26 जनवरी से किया गया था।जिसका समापन शुक्रवार को पूर्णाहुति,सहस्त्रधारा,महा प्रसाद वितरण के साथ किया जायेगा।वही आज कार्यक्रम के सातवे दिवस रालीला श्री कृष्ण का मथुरा गमन , कंस वध,श्री कृष्ण रुक्मणि विवाहोत्सव की प्रस्तुति होगी।वही संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में आयोजन के प्रथम दिवस से ही भरी संख्या में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।जो प्रतिदिन श्रीमद भागवत ज्ञान सप्ताह में शामिल होकर भक्तिपूर्ण वातावरण में कथा श्रवण कर रहे है।


इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में देव कुमार चौधरी,गोपी चौधरी,हेमलाल साव,सत्येंद्र सिंह,भुवनेशवर पटेल,दीनदयाल पटेल,धनुर्जय पटेल,चंद्रशेखर चौधरी,चंद्रपाल पटेल,रमेश कुमार चौधरी,लक्ष्मी साव,जगदीश चौधरी, सनत चौधरी,विजय चौधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिकों एवम् भारी संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओ की उपस्थिति रही।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here