रायगढ़ टॉप न्यूज 9 जनवरी। नगर में एक जनवरी से श्यामप्रेमी युवाओं की टोली ने एक बहुत ही सराहनीय सेवाकार्य श्री श्याम रसोई की शुरुवात की है।इस रसोई में प्रतिदिन 12 से दोपहर 2 बजे तक जरूरतमंदों के लिए निःशुक्ल भोजन की व्यवस्था की जाती है। इस कार्य की पूरे शहर में प्रशंसा हो रही है। इसी कड़ी में सोमवार को गाँधी गंज स्थित श्री श्याम रसोई में विधायक प्रकाश नायक और दिव्य शक्ति प्रमुख कविता बेरीवाल पहुँची और भोजन प्रसाद का वितरण किया।





विधायक प्रकाश नायक ने इस सेवाकार्य के लिए सभी श्यामप्रेमी की भूरी-भूरी प्रशंसा की और इस कार्य को दिल से सराहना की। आपको बता दें किं शहर के श्याम प्रेमियों ने नव वर्ष 2023 पर 1 जनवरी से निःशुल्क श्याम रसोई की शुवात की है जहां प्रतिदिन जरूरत मंदों को निःशुल्क भोजन दिया जा रहा है। यहां पूरे साल श्याम भक्तों द्वारा निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा।
