रायगढ़ टॉप न्यूज 3 अगस्त। 24 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित पांचवें युवा भारत नेपाल दोस्ती जिसका आयोजन काठमांडू में दशरथ स्टेडियम में समपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिभागियो ने भाग लिया ।वही भारत से 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने अपने खेल की प्रतिभा दिखाई जिसमे छत्तीसगढ़ में अकेले रायगढ़ जिले से 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया।और अपनी शानदार प्रदर्शन की बदौलत मेडल प्राप्त करने में कामयाबी हासिल किया। जिसका गुरुवार को रायगढ़ के यशस्वी विधायक प्रकाश नायक ने बच्चों को मेडल पहनाकर नेपाल से लौटाने पर स्वागत किया। एवम अगामी प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाए प्रदान की गई।मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से टेरेसा शालिनी स्कूल से प्रकाश पांडे स्वर्ण पदक हेमेंद्र वैष्णव नटवर स्कूल रायगढ़ रजत पदक शिवम मिश्रा नटवर स्कूल रायगढ़ स्वर्ण पदक रोशनी पन्ना स्वर्ण पदक आत्मानंद स्कूल पुसौर मुनेश वर्मा सिल्वर मेडल प्राप्त किया टेरेसा शालिनी स्कूल से सुष्मिता ने गोल्ड मेडल हासिल किया ऋषिता ओगरे गोल्ड मेडल प्रैप्ट किया, शिवेंद्र प्रताप सिंह ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया सभी बच्चो द्वारा अलग-अलग मार्शल आर्ट में परफॉर्म किया इन बच्चों में से हेमेंद्र वैष्णव एवीएन शिवम मिश्रा का अगामी समुराई वर्ल्ड चैंपियनशिप जापान के लिए इनका चयन हुआ है।