Raigarh News: एल्युमिनी मीट कार्यक्रम के तहत नवोदय विद्यालय के आयोजन में शामिल हुए विधायक ओपी

0
78

रायगढ टॉप न्यूज 18 दिसंबर 2023। पीएम श्री स्कूल (नवोदय विद्यालय) के एल्युमिनी मीट कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु भूपदेवपुर स्कूल पहुंचे। जहां स्कूली छात्रों एवम शिक्षको ने विधायक का तिलक लगाकर भावभीना स्वागत किया जिसे देख ओपी चौधरी अभिभूत हो गए। छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए ओपी ने अपने जीवन से जुड़े संस्मरण साझा किए।













शिक्षा को जीवन के बदलाब का माध्यम बताते हुए ओपी ने कहा स्कूली परीक्षाएं हमे व्यवहारिक जीवन की परीक्षाओं में भी सफल होना सिखाती है। स्कूली शिक्षा के जरिए जीवन से जुड़े बहुत से व्यवहारिक ज्ञान का अनुभव हासिल होता है। अनुशासन एवम परिश्रम का पाठ भी शिक्षा के जरिए ही मिलता है।जीवन के किसी भी लक्ष्य को सफलता पूर्वक हासिल करने के लिए शिक्षा को अनिवार्य बताया।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं विधार्थियों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत होकर विधायक रायगढ़ सभी का आभार भी व्यक्त किया।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here