Raigarh News: नहरपाली में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा में शामिल हुए मंत्री उमेश पटेल

0
43

मंत्री उमेश पटेल ने दीप प्रज्वलित कर श्री शिव महापुराण कथा का किया शुभारंभ

राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू का स्वागत कर लिया उनका आशीर्वाद























रायगढ़-खरसिया 13 मार्च। खरसिया के ग्राम नहरपाली की पावन धरा में पूज्य राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू के श्रीमुख से श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जहां कथा के शुभारंभ के अवसर पर 11 मार्च शनिवार को कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इसी कड़ी में आज 12 मार्च रविवार को सायं 4 बजे छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल ने दीप प्रज्वलित कर श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू का उन्होंने शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया और माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया। तत्पश्चात् मंत्री पटेल श्री शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिवस की आरती में भी शामिल हुए।

ग्राम नहरपाली स्थित प्रदीप कुमार सिंह पेट्रोल पंप के सामने आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू ने दीप प्रज्वलन के पश्चात श्री शिवमहापुराण कथा के प्रथम दिवस की कथा प्रारंभ की। बता दें कि श्री शिव महापुराण कथा का प्रसारण आस्था भजन टेलीविजन चैनल‌ तथा बापू जी के यूट्यूब चैनल के माध्यम से भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में सीधा प्रसारण किया जा रहा है। बता दें की 12 मार्च रविवार से प्रारम्भ कथा, 18 मार्च शनिवार को शिव चरित्र की कथा एवं महाभोग प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न होगा।

इस अवसर पर आयोजक महेंद्र पटेल, दिगम्बर पटेल, प्रदीप सिंह, शिव अग्रवाल, डोलनारायण नायक, टेकलाल पटेल, कृष्णा महंत, गंगा साहू, ऋषि पटेल, मनोज साहू, दुष्यंत महंत, त्रिलोचन महंत, राजेश पटेल, शोभा नायक, पुरंधर राठिया, मुकेश पटेल, लवकुश पटेल, संतोष चौहान, गोपाल दास महंत, गौतम डनसेना, गेंदलाल श्रीवास, कृष्ण कुमार पटेल, गोपाल नायक, तरूण पटेल, गोवर्धन पटेल, लक्ष्मीनारायण पटेल एवं खरसिया एसडीओपी निमिषा पाण्डेय, भूपदेवपुर थाना प्रभारी जीपी बंजारे सहित भारी संख्या में माताएं-बहनें व श्रद्धालु उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here