रायपुर। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी सोमवार की सुबह रायगढ़ से भाजपा के महापौर पद के लिए प्रत्याशी जीवर्धन चौहान के चाय ठेले पर पहुंचे। यहां वित्तमंत्री ने न सिर्फ चाय पी, बल्कि चाय बनाकर दूसरों को भी पिलाई।
उल्लेखनीय है कि, भाजपा ने रायगढ़ से महापौर पद के लिए अपने आम कार्यकर्ता चाय की दुकान चलाने वाले जीवर्धन चौहान को प्रत्याशी बनाया है। उनके प्रचार के लिए वकत्तमंत्री ओपी चौधरी ने उन्हीं की चाय दुकान को चुना। चाय दुकान में एक मंत्री को चाय बनाते और पीते देखकर शहरवासी उनकी सादगी की चर्चा और प्रशंसा कर रहे हैं।
मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर लिखा है कि आज रायगढ़ नगर निगम के भाजपा महापौर प्रत्याशी जीवर्धन चौहान से उनके चाय ठेले में मुलाकात की और चाय भी बनाई, जिसका हम सभी ने आनंद लिया. यह लोकतंत्र की असली पहचान है, जिसमें एक साधारण चाय वाला भी महापौर बन सकता है।