




रायगढ़। शहर के सभी जगतजननी माता भवानी के मंदिरों में आज चैत्र नवरात्रि महापर्व की सप्तमी तिथि को माता काली के स्वरुप की विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मान्यता है कि मान्यता है कि मां कालरात्रि की पूजा करने से बुरी शक्तियां व काल से रक्षा होती है। मां कालरात्रि की उपासना करने के बाद भक्तों को अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता है।वहीं आज सप्तमी तिथि को माता के सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। शहर की धार्मिक दादी सेवा समिति की श्रद्धालु महिलाएँ पावन चैत्र नवरात्रि महापर्व पर निसदिन माता का श्रृंगार व भोग लगाकर कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल के सानिध्य में महाभंडारा का आयोजन कर रही है। सदस्यों ने आज सप्तमी तिथि को माता भवानी के सातवें स्वरूप माता काली का श्रृंगार व श्रद्धा का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।
महापौर ने किया महाभंडारा का शुभारंभ – – दादी समिति द्वारा आयोजित महाभंडारा में आज सप्तमी तिथि को महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला, हर्ष चैनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल अग्रोहा धाम अध्यक्ष, बंटी सिंघानिया सचिव अग्रोहा धाम, राकेश चूड़ी वाला पूर्व अध्यक्ष अग्रोहा धाम, मुक्तिनाथ बबुआ,पार्षद, ज्ञानेश्वर गौतम भाजपा नेता व अन्य गणमान्य नागरिकों की विशेष उपस्थिति में महापौर जीवर्धन चौहान ने फीता काटकर शुभारंभ किया और पूरा मंदिर परिसर माता के जयकारे से गुंजित हो गया। वहीं महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, भाजपा के वरिष्ठ नेता गुरुपाल भल्ला, भाजपा के वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, हर्ष चैनल के डायरेक्टर सुशील मित्तल ने दादी सेवा समिति के महाभंडारा आयोजन की हृदय से सराहना करते हुए कहा कि माता के विशेष आशीर्वाद से ही इतना भव्य आयोजन संभव हो पाता है। इस पुण्य के नेक कार्य के लिए दादी समिति के सभी सदस्यों को बेहद बधाई जो पवित्र मन से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं।
महाभंडारा में श्रद्धालुओं का रेला – – बूढ़ी माई मंदिर में दादी समिति के महाभंडारा में अभी तक हजारों की संख्या में दर्शन – पूजन करने आए श्रद्धालुगण माता भवानी का प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बन चुके। वहीं आज सप्तमी तिथि को भी हजारों श्रद्धालुओं ने माता महाकाली का प्रसाद पाकर अत्यंत हर्षित होकर समिति के इस धार्मिक नेक कार्य की सराहना कर बधाई दिए। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील अग्रवाल ने बड़ी विनम्रता से कहा कि माता जगतजननी की ही कृपा से महाभंडारा का यह तीसरा वर्ष है। समिति के सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटकर हमे अत्यंत ही आत्मिक खुशी हो रही है। माता भवानी की सभी पर कृपा बनी रहे।
