रायगढ़, 22 मार्च 2025/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत के मार्गदर्शन में एसईसीएल रायगढ़ एवं स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से आर के एचआईवी रिसर्च एंड केयर सेंटर मुम्बई द्वारा आरआर एनर्जी गढ़उमरिया पुसौर में 100 दिवसीय निश्चय निरामय जांच एवं उपचार के साथ-साथ मेगा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।





इस शिविर में लगभग 750 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें से 200 व्यक्तियों का ब्लड शुगर बीपी जांच किया गया और 147 व्यक्तियों का बलगम टेस्ट किया गया। इसके अलावा 149 व्यक्तियों का एक्स-रे जांच के लिए सीएससी पुसौर में भेजा गया और 30 व्यक्तियों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री नीलाराम पटेल, एसईसीएल के एरिया जनरल मैनेजर श्री अनिरुद्ध सिंह, डॉक्टर जय कुमारी चौधरी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी सुश्री योगिता बोरकर, श्री डीपी मिश्रा एवं मेडिकल टीम पुसौर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
स.क्र./109/राहुल फोटो.. 5, 6
