Raigarh News: चेट्री चन्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव और शिवसेना की शोभायात्रा को लेकर प्रशासन व पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजन समिति और समाज प्रमुखों की हुई बैठक 

0
35

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 मार्च 2023। जिले में 23 मार्च 2023 गुरुवार को चेट्री चन्ड्र (चैतीचांद) महोत्सव तथा रामनवमी की पूर्व संध्या 29 मार्च को शिवसेना द्वारा निकाले जाने वाले शोभायात्रा में सुरक्षा व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर एसएसपी श्री सदानंद कुमार के निर्देशन पर आज एसडीएम कार्यालय रायगढ़ में एसडीएम श्री गगन शर्मा तथा सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय द्वारा आयोजन समिति एवं समाज प्रमुखों के साथ बैठक किया गया । बैठक में आयोजन समिति से महोत्सव को लेकर अधिकारियों ने चर्चा कर चैतीचांद महोत्सव तथा शिवसेना की शोभायात्रा जुलूस के रूट और बाइक रैली की जानकारी लिये ।

झूलेलाल सेवा मंडली के सदस्यों ने बताया कि 20 मार्च से 23 मार्च तक रात्रि 8:00 से 10:00 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं धार्मिक भजन संध्या का आयोजन झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी पक्की खोली चक्रधरनगर में किया जा रहा है । 23 मार्च को शाम 4:00 बजे से झूलेलाल मंदिर सिंधी कॉलोनी पक्की खोली चक्रधरनगर से शोभायात्रा निकलकर सिंधी कॉलोनी, कच्ची खोली बीएसएनएल के सामने होते केलो नदी में पूजा अर्चना किया जावेगा। एसडीएम श्री गगन शर्मा द्वारा आयोजन समिति को आश्वस्त किया भगवान झूलेलाल की शोभा यात्रा एवं शिवसेना की चुनरी रैली, शोभायात्रा निर्विघ्न रूप से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन व पुलिस की पूरी तैयारी है । सुरक्षा व अन्य व्यवस्था को लेकर जुलूस के रूट को निरीक्षण अधिकारियों द्वारा किया गया है, जहां सुधार की आवश्यकता है संबंधित विभागों को व्यवस्था दुरुस्त कराने निर्देश दिया गया है । आयोजन समिति एवं सिंधी समाज प्रमुखों को अधिकारियों द्वारा चैतीचांद महोत्सव तथा रामनवमी शहर में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील कर बाइक व चुनरी रैली में सुरक्षा का ध्यान दिये निकाले की सलाह दी गई है । सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय बताये कि पूरे रामनवमी दौरान शहर में पुलिस की पेट्रोलिंग व फिक्स पांइट ड्यूटी में लगे स्टाफ अलर्ट पर हैं, सादी वर्दी में महिला स्टाफ को मार्केट एरिया में पेट्रोंलिग पर तैनात किया गया है ।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here