रायगढ़, नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ रायगढ़ यूनिट की बैठक डॉ रीना राजपूत प्रांत अध्यक्ष नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में श्रीमती रंजना सिंह ठाकुर अध्यक्ष मेकाहारा रायपुर एवं शेख कलीमुल्लाह संयोजक छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ तथा चंद्र राम साहू जिला कोषाध्यक्ष छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ रायगढ़ की उपस्थिति में संत गुरु घासीदास स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायगढ़ में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष डॉ रीना राजपूत ने कहा कि हमने चरणबद्ध आंदोलन किया लेकिन सरकार हमारे कैडर की 4 सूत्रीय मांगों के प्रति उदासीन है इसलिए आंदोलन के अंतिम चरण में संगठन 15 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के बाध्य हो रहा है ।
हमारी मांग है कि स्टाफ नर्स के ग्रेड पे 4800 नर्सिंग सिस्टर का ग्रेड पे 5400 तथा सहायक नर्सिंग अधीक्षक का ग्रेड पे 6600 किया जाए, नर्सिंग अलाउंस 7200 एवं ड्रेस भत्ता 1800 किया जावे, सभी चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालयों में नई नियुक्ति शीघ्र किया जाए स्टाफ नर्स का पदनाम नर्सिंग ऑफिसर तथा नर्सिंग सिस्टर का नाम सीनियर नर्सिंग ऑफीसर किया जावे। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती रंजना सिंह ठाकुर ने कहा कि हम सबकी एकजुट से हम अपने लक्ष्य को पा सकते हैं इसलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल मैं आप सभी की भागीदारी होनी चाहिए और शत-प्रतिशत हड़ताल सफल होना चाहिए सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने कहा की भूपेश सरकार कर्मचारियों की मांगों के प्रति उदासीन है यही वजह है कि फेडरेशन अपने 4 सूत्री मांगों के लिए 3 मार्च को प्रांत के सभी जिलों तहसील विकासखंड मुख्यालय से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजा है दिनांक 18 मार्च को राजधानी रायपुर में 4 सूत्री मांगों के लिए प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन है। आप सब अपनी जायज मांगों के लिए राजधानी के धरना प्रदर्शन में शामिल हो। नर्सिंग स्टाफ एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के 15 मार्च के अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 18 मार्च के प्रांत व्यापी धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के संकल्प के साथ बैठक समाप्त हुआ।