Raigarh News: इलाज के दौरान मरीज के हाथ में हुई दिक्कत के संबंध में मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ.मनोज कुमार मिंज ने दी जानकारी

0
320

रायगढ़, 8 अगस्त 2024/ मरीज के हाथ को काटने की नौबत आ जाने के संबंध में खबरें समाचार पत्र में प्रकाशित हुई थी। जिसके संबंध में संत बाबा गुरू घासीदास जी स्मृति, शासकीय चिकित्सालय, रायगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर मनोज कुमार मिंज ने जानकारी देते हुए बताया कि संत बाबा गुरू घासीदास जी स्मृति, शासकीय चिकित्सालय, रायगढ़ के मेडिसीन विभाग अंतर्गत फिमेल मेडिकल वार्ड में 19 वर्षीय कुमारी मुस्कान रात्रे, निवासी मिट्ठुमुड़ा रायगढ़ जो कि 4 अगस्त 2024 की सुबह चिकित्सालय के आपातकालीन चिकित्सा विभाग में उल्टी-दस्त के उपचार हेतु भर्ती हुई थी। इसके उपचार हेतु चिकित्सक के द्वारा दवाएं लिखी गई। जिसमें IV Metronidazole. IV Fluid RL, IV Fluid Ns, IV Pantoprozole, Iv Ondansetron, Tablet Pre-Probiotics, Tablet Rececadrotil Prescribe दवा शामिल शामिल था। उन दवाईयों हेतु नर्सिंग स्टॉफ द्वारा दाये हाथ में आईवी कैनुला लगाते ही अधिक दर्द होने के कारण आईवी कैनुला को तुरन्त निकाल दिया गया और उपचार हेतु दूसरे हाथ (बांये)में आईवी कैनुला लगाया गया। कार्यरत नर्सिंग सिस्टरों द्वारा उक्त घटना की जानकारी चिकित्सकों को दी गई और मरीज को चिकित्सक द्वारा देखा गया।
अगले दिन चिकित्सक के राउण्ड के दौरान मरीज द्वारा हाथ में दर्द होने की शिकायत की गई, जिसे चिकित्सक द्वारा जांच करने पर पाया गया कि दाहिनी कोहनी में सूजन, दाहिने कलाई में कमजोरी तथा दाहिने हाथ के ऊंगलियों में नीलापन पाये जाने के पश्चात तुरंत मरीज के परिजन को यथास्थिति से अवगत कराया गया एवं चिकित्सालय के सर्जरी विशेषज्ञ से जांच एवं परामर्श के बाद उचित उपचार हेतु समय रहते मेकाहारा रायपुर कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग के पास 6 अगस्त को समय दोपहर 12 रिफर कर दिया गया था। मरीज के परिजनों को उसी समय मरीज की स्थिति को देखते हुए सलाह दी गई कि बिना विलम्ब किए मेकाहारा रायपुर में जाकर उपचार कराये। जिसके पश्चात 8 अगस्त 2024 को उपरोक्त शिकायत के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर मरीज को अपेक्स हॉस्पिटल में जांच एवं उपचार हेतु भर्ती पाया गया। जिसे जिला प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायगढ़ से समन्वय स्थापित करते हुए पुन: उचित उपचार हेतु मेकाहारा रायपुर कार्डियोथोरेसिक वैस्कुलर सर्जरी विभाग भेज दिया गया है।

 

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here