Raigarh News: महापौर जीवर्धन चौहान ने एमआईसी सदस्यों को बांटे विभाग

0
461
Raigarh News: महापौर जीवर्धन चौहान ने एमआईसी सदस्यों को बांटे विभाग

महापौर ने विधि तथा सामान्य प्रशासन/राजस्व विभाग अपने पास रखा
पंकज कंकरवाल को जल विभाग, पूनम सोलंकी को शिक्षा, आवास और पर्यावरण विभाग की जिम्मेदारी
अशोक को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार
जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 मार्च 2025। रायगढ़ नगर निगम में प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से महापौर जीवर्धन चौहान ने महापौर परिषद (एमआईसी) के सदस्यों को विभागों का प्रभार सौंप दिया है। सोमवार को गठित एमआईसी में 8 पार्षदों को शामिल किया गया था, जिनका कार्य विभाजन आज कर दिया गया। महापौर ने कहा कि इससे नगर निगम की निर्णय प्रक्रिया तेज होगी और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा सकेगा।













महापौर स्वयं विधि, सामान्य प्रशासन और राजस्व विभाग का कार्यभार देखेंगे। सुरेश गोयल को स्वास्थ्य एवं वाहन विभाग सौंपा गया है, जबकि पंकज कंकरवाल जल विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। शिक्षा, आवास और पर्यावरण विभाग पूनम सोलंकी को दिया गया है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग का प्रभार अशोक कुमार यादव को सौंपा गया है। लोक कर्म विभाग मुक्तिनाथ प्रसाद को दिया गया है, वहीं महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी त्रिवेणी डहरे को मिली है। पुनर्वास, नियोजन और बाजार विभाग अमित शर्मा को सौंपा गया है, जबकि आनंद भगत को विद्युत विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
महापौर चौहान का कहना है कि नगर निगम प्रशासन का मुख्य उद्देश्य शहर में आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना और जनहित से जुड़े कार्यों में तेजी लाना है। उन्होंने एमआईसी सदस्यों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने विभागों में प्राथमिकताओं को तय कर जल्द से जल्द प्रभावी फैसले लें, जिससे रायगढ़ शहर को विकसित और सुगठित बनाया जा सके।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here