Raigarh News: महापौर जीवर्धन चौहान ने एम् आई सी में किया आठ पार्षदो को शामिल

0
93

 

रायगढ़:- महापौर जीवर्धन चौहान ने शहर सरकार के लिए आम आई सी के लिए आठ पार्षदों के नामों पर मुहर लगाई है जिनमें वरिष्ठ पार्षद सुरेश गोयल, श्रीमती पूनम सोलंकी, पंकज कंकरवाल,अशोक यादव मुक्तिनाथ प्रसाद,श्रीमती त्रिवेणी डहरे, आनंद भगत,अमित शर्मा शामिल है।शेष दो नाम की घोषणा जल्द की जाएगी। महापौर जीवर्धन ने एम् आई सी में शामिल सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा शहर विकास के लिए जल्द ही ऐसे निर्णय लिए जाएंगे जिससे आम जनता को लाभ होगा। एम आई सी में शामिल सभी पार्षद अनुभवी एवं ऊर्जावान बताते हुए कहा आप सभी के साथ मिलकर लिए गए निर्णयों से तेज गति से शहर विकास होगा।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here