रायगढ़। महापौर जीवर्धन चौहान ने मंगलवार की सुबह वार्ड क्रमांक 9 में सीसी सड़क निर्माण का भूमि पूजन किया। इस दौरान उन्होंने सीसी सड़क निर्माण से मोहल्लेवासियों को आवागमन में सुविधा होने की बात कही।
वार्ड क्रमांक 9 लता सदन से पप्पू किराना तक किसी सड़क निर्माण की मोहल्ले वासियों ने मांग की थी। मांग को देखते हुए निगम प्रशासन द्वारा स्टीमेट बनाकर विधिवत टेंडर किया गया था। सभी प्रक्रिया और कार्यादेश जारी होने के बाद आज महापौर श्री चौहान ने विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित मोहल्लेवासियों को संबोधित करते हुए महापौर चौहान ने कहा कि किसी सीसी सड़क मोहल्लेवासियों की पुरानी मांग थी, जो आज पूर्ण हो रही है। इससे मोहल्ले के लोगों को हर मौसम में भी आवागमन में सुविधा मिलेगी। उन्होंने इसी तरह शहर के नागरिकों की मांग पर कार्रवाई करते हुए शहर विकास के लिए सतत कार्य करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने पूर्ण गुणवत्ता और समय सीमा पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।





भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अमित शर्मा, पार्षद मुक्तिनाथ बबुआ, सब इंजीनियर राजेश पंडा, श्रवण सिदार, बबला बैरागी, चिंटू शबरी, गोपाल सिंह, लता प्रधान, नीरज बरवा, तृप्ति सिंह, ललिता महंत,अनिता मसीह, हरिशरण, पार्वती यादव, मंजू यादव, मनमती विश्वकर्मा आदि मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
