Raigarh News : शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में किया गया सामूहिक योगाभ्यास

0
34

जीवन में स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ है- विधायक प्रकाश नायक

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों ने किया योगाभ्यास











जिले भर के बिहान की दीदियों ने दिया योग पर संदेश

जिला मुख्यालय के साथ विभिन्न गांवों के अमृत सरोवर, गौठान, स्कूल परिसर, शासकीय भवनों में भी लोगों ने किया योगाभ्यास

रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जून 2023। ‘एक विश्व एक स्वास्थ्य’ थीम के साथ शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम, रायगढ़ में विधायक श्री प्रकाश नायक के मुख्य आतिथ्य में आज 9 वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस मौके पर विधायक श्री प्रकाश नायक ने योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम योग दिवस इसलिए मानते है ताकि स्वास्थ्य ठीक रहें। स्वास्थ्य हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं । योग करने से शरीर को फायदा मिलता है वही दिनभर स्फूर्ति और पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है। आज हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा हैं, उन्होंने सभी से आग्रह किया कि आज ही नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करें, उन्होंने कहा कि जीवन में स्वास्थ्य ठीक है तो सब कुछ ठीक है।

योग दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि ‘करे योग-रहे निरोग’ सूत्र वाक्य के साथ आज शहर के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। जहां बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि, आमजन, अधिकारी-कर्मचारियों एवं बच्चों ने भाग लिया। वसुधैव कुटुम्बकम के सूत्र वाक्य के साथ पहली बार भारत नहीं पूरे विश्व में योग अभ्यास किया जा रहा हैं। आज जिला मुख्यालय के साथ पूरे जिले में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही सभी अमृत सरोवरों में योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जहां लोगों ने योगाभ्यास किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री निराकार पटेल, महापौर श्रीमती जानकी काटजू, सभापति श्री जयंत ठेठवार, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, डीएफओ सुश्री स्टायलो मंडावी, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव, अपर कलेक्टर श्री राजीव पांडेय, उप संचालक समाज कल्याण श्री आलोक भवाल सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में शामिल होकर सामूहिक योगाभ्यास किया।
रायगढ़ स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक श्रीमती चुलेश्वरी रिंकू साव एवं टीम ने योगा अभ्यास कराया। इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा योग पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया।

जिले भर में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम
जिला मुख्यालय के अलावा जिले भर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शासकीय कार्यालय, स्कूल परिसर, नरेगा कार्य स्थल, गोठान, अमृत सरोवर जैसे स्थान शामिल रहें। जहां योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिले के विभिन्न विकासखंड के ग्राम-तुरूंगा एवं पुटकापानी नरेगा स्थल, मिडमिडा गोठान शेड, सुपा गोठान, छोटे हरदी, डूमरपाली, बासनपाली, कोडपाली, लारा, छपोरा, सुटुपाली, हमीरपुर तमनार, बिंजकोट खरसिया, रुडूकेला, नारायणपुर, लिबरा, खम्हार, भुइयांपाली आंगनबाड़ी सारसमाल जैसे विभिन्न गांवों में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

बिहान की दीदियों ने दिया योग पर संदेश, किया योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिहान की दीदियों द्वारा योग करें, निरोग रहें का नारा देते हुए प्रभात फेरी निकाल कर जनसामान्य को जागरूक किया और योगाभ्यास किया। बिहान से जुड़े जिले भर के स्व-सहायता समूहों के दीदियों ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में स्वयं, अपने परिवार तथा अपने परिवेश को रोगमुक्त करने के लिए सभी गांव वासियों को स्वस्थ रहने का संदेश दिया और योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करने हेतु संकल्प लिया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here