रायगढ़। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा क्षेत्र में घर के बाहर एक व्यक्ती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश मिला है। शव मिलने से हड़कंप मच गया है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.





जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ओमप्रकाश गोड़ उम्र 50 वर्ष निवासी कोरबा बोलको क्षेत्र के रुप में हुआ है। जो घरघोड़ा क्षेत्र के ग्राम बरौद के औरामुड़ा में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। प्रथम दृष्टि आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। मामले की गंभिरता को देखते हुए एसडीओपी सिद्धांत तिवारी मौके पर पहुंच गये है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।
