रायगढ़। शहर की मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति की महिला सदस्यगण हर धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम को मिलजुलकर भव्यता देते हैं और समयानुसार विविध आयोजन भी करते हैं। समिति की सभी सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती रमा – दीपक शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में विगत दिवस 20 अक्टूबर को करवा चौथ पूजा की खुशी में अपने पति की दीर्घायु कामना के लिए दिन भर कठिन व्रत का पालन करते हुए पूजा – अर्चना कीं। इसके पश्चात शाम को भगवान परशुराम राम मंदिर में भगवान परशुराम की पूजा – अर्चना कर करवा चौथ की खुशी में करवा चौथ पूजा का आयोजन किया और रात में चाँद का दर्शन पूजन करने के बाद उन्होंने अपने व्रत का संकल्प पूरा किया। धार्मिक इस कार्यक्रम में मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति की सभी सदस्यों की उपस्थिति रही।