Raigarh News: एफसीआई में 15 दिवस में अनिवार्य रूप से जमा करें चावल- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0
21

कलेक्टर गोयल ने ली जिले के राइस मिलर्स की बैठक
रायगढ़, 25 नवम्बर 2024/ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने आज कलेक्ट्रेट की सभाकक्ष में जिले के सभी राइस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने कहा कि एफसीआई में चावल जमा करने के 15 दिवस की समय-सीमा की बाध्यता को बनाए रखें तथा अनिवार्य रूप से स्टॉक पूर्ण करें। इस दौरान एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े उपस्थित रही।
कलेक्टर श्री गोयल ने एफसीआई में 15 दिवस में कम चावल जमा करने वाले मिलर्स की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकांश मिलर्स द्वारा निर्धारित समय-सीमा में चावल जमा करने की प्रतिशत कम है। सभी शासन द्वारा तय समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए प्राथमिकता के साथ चावल जमा करने के कार्य को पूर्ण करें। इस दौरान उन्होंने बारदाने की आवश्यकता पर चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान धान आवक कम है, आगामी सप्ताह से धान की आवक में वृद्धि होगी। उन्होंने मिलर्स से क्षमता अनुसार संबंधित समिति में बारदानें जमा करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने नए मिलर पंजीयन के संबंध में भी चर्चा करते हुए मिलर्स की समस्याओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर शशिकांत कुर्रे, डीएमओ शैलो नेताम, जिला प्रबंधक नॉन सूर्यकांत शुक्ला, जिला खाद्य अधिकारी खुमेश्वर सिंह, एफसीआई से मुकेश कुमार, विपिन जायसवाल, डीआरसीएस सीएस जायसवाल, खाद्य निरीक्षक अंजनी कुमार राय, चुड़ामणी सिदार एवं जिले के राइस मिलर्स उपस्थित रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here