रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के NH 49 में रक्सा पाली गांव के पास भीषण सड़क दुर्घटना में एक GST अधिकारी की मौत हो गई, बताया जा रहा है कि जीएसटी के चार अधिकारी कार से खरसिया जा रहे थे, इसी दौरान उनकी कार और ट्रैक्टर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, हादसे में एक अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई, वही तीन गंभीर रूप से घायल है।
मिली जानकारी के मुताबिक स्टेट जीएसटी डिपार्टमेंट रायगढ़ में क्लर्क पद पर पदस्थ शिव यादव, रजत मिश्रा, अर्जुन गुप्ता, राजकुमार पैंकरा कार पर सवार होकर रायगढ़ से खरसिया जा रहे थे। तभी शाम करीब साढ़े 7 बजे जैसे ही कार एनएच रोड पर मुरा चौक के पास पहुंची। तभी कार एकाएक ट्रैक्टर से जमकर टकरा गई। घटना से शिव यादव समेत चारों जीएसटी के कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना भूपदेवपुर पुलिस को दी गई। ऐसे में पुलिस मौके पर पहुंची और शिव यादव को अपेक्स अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रांरभिक जांच के बाद डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त बाकी घायलों को ईलाज के लिए खरसिया अस्पताल में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रैक्टर चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया है।
मामले में जांच की जा रही इस संबंध में भूपदेवपुर थाना प्रभारी सीताराम ध्रुव ने बताया कि सड़क दुर्घटना में शिव यादव की मौत हुई है और बाकी घायल है। वहीं ट्रैक्टर चालक की पतासाजी की जा रही है। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।
