Raigarh News: महिला कांग्रेस लगातार कर रही कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य-विधायक प्रकाश नायक

0
39

पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में महिला कांग्रेस द्वारा आयोजित महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्षा श्रीमती फुलोदेवी नेताम के स्वागत कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मई। जिले में महिला कांग्रेस का कार्य अत्यंत ही सराहनीय है।इसके सदस्य लगातार कांग्रेस पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे है।महिला कांग्रेस की सहभागिता के बिना कांग्रेस अधूरी है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय पॉलिटेक्निक ऑडिटोरियम में राजसभा सांसद व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम के आगमन पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि मैं लगातार माताओं बहनों के लिए कार्य करता रहता हु।जहा महिला कांग्रेस की टीम मजबूत है।निश्चित तौर पर वहा कांग्रेस मजबूत होगी।चुनाव के दौरान महिला कांग्रेस घर घर पहुचकर कांग्रेस को मजबूत बनाने व बढ़त दिलाने के लिए कार्य करती है।हमारे महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष पूरे प्रदेश में कार्यक्रम के माध्यम महिला काग्रेस की टीम को मजबूती प्रदान करने में लगी है।वही विधायक द्वारा महिला कांग्रेस की टीम पर भरोसा जताते हुए महिला कांग्रेस के प्रयासों से दुबारा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने उम्मीद जताई गई।वही इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलोंदेवी नेताम ने भी विधायक प्रकाश नायक के सक्रियता की जमकर सराहना करते हुए उन्हें सदैव जनहित में कार्य करने प्रयासरत रहने वाला जनप्रतिनिधि बताया गया।साथ ही दुर्भावनावश आरोप लगाने वाले भाजपा को चुनाव में मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही गई।























ढोल नगाड़ों,फूल मालाओं के साथ आतिशी स्वागत
गौरतलब हो कि निर्धारित समयावधि के विलंब से प्रारंभ होने के बावजूद भी महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा था।जहा उनकी टीम द्वारा महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष व विधायक प्रवाह नायक के आगमन पर फूल माला व ढोल नगाड़ों के साथ ही फटाके फोड़ अतिथियों का आतिशी स्वागत किया गया।जहा अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलन और राजकीय गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।वही कार्यक्रम में अतिथियों एवं जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा महिला कांग्रेस का उत्साह बढ़ाते हुए अपने विचार रखे गए।जहा कार्कर्म के अंत में अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से महापौर श्रीमती जानकी काटजू, अनिल शुक्ला,अरुण मालाकार,विकास शर्मा,,नैना गभेल,विधावती सिदार,अमृत काटजू,रानी चौहान, अरूणा चौहान,अनादि महंत,रेखा वैष्णव,उर्मिला लकड़ा,सुनीता मिंज,किरण बरेठ,अफसरी बेगम,पिंकी बेगम, महापात्री,फुलकुमारी भट्ट,पिंकी यादव,सरोजनी साहू,प्रियंका साहू,सरस्वती साहू,शीला साहू, जंबीबती चौहान,राधा साहू, सरला तिवारी, सारिका चौहान,ज्योति ठाकुर,सद्भावना सिंह,श्याम सिंह, विजया अजगल्ले,विमला यादव,सत्वती पटेल,बासुम बेगम,सायरा बानो,सावित्री साहू,कंचन पांडे,उमा साहू,उमा महंत,सरस्वती साहू,संतोषी जायसवाल,सुषमा चौहान,रामप्यारी चौहान,जुगरी बाई,लक्ष्मी चौहान,पार्वती,गुड़िया महंत,संजू चौहान,सिमरन चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here