समाज के साथ-साथ नगर वासियों ने भी रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाते हुए बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया
रायगढ़ टॉप न्यूज 26 सितंबर 2023। नगर के अग्र समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। मंगलवार को सुबह 10:00 बजे होटल आशीर्वाद में समाज के गणमान्य नागरिकों की उपस्तिथि में महाराजा अग्रसेन की फोटो पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। शुभारंभ कार्यक्रम में हरिश्चंद्र अग्रवाल (राउरकेला), समाजसेवी सुनील अग्रवाल (लेन्ध्रा), अनिल अग्रवाल (चीकू), श्री अग्रसेन सेवा संघ के पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल कलानोरिया, जयंती आयोजन समिति के प्रभारी त्रिलोक मामिया व बजरंग अग्रवाल (जूटमिल), दीपक डोरा,रक्तविर विमल अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
शिविर प्रारंभ होने के पूर्व ही रक्त देने के लिए रक्तवीरों आना प्रारंभ हो गया था। शाम 4:00 बजे तक रक्तदान कैम्प चला। रक्त देकर रक्त वीरों में काफी उत्साह दिखाई दिया। रक्तदान के पश्चात सभी रक्त वीरों को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया। अग्र समाज के सदस्य प्रकाश निगानिया बताया की अक्टूबर माह में होने वाली जयंती आयोजन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। परंतु नगर में फैली डेंगू बीमारी को देखते हुए जयंती के पूर्व ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिससे डेंगू से पीड़ित मरीजों को तत्काल सहायता मिल सके और रक्तदान के प्रति जागरूकता आ सके। रक्तदान के साथ-साथ रक्त देने के इच्छुक व्यक्तियों की एक सूची भी बनाई गई। ताकि आवश्यकता के समय उनको बुलाकर किसी पीड़ित की मदद की जा सके।
होटल आशीर्वाद में आयोजित शिविर में प्रारंभ से ही समाज के गणमान्य नागरिकों का आना-जाना लगा रहा एवं सभी शिविर को सफल बनाने में जुटे रहे। रक्तदान शिविर को सफल बनाने में शिविर के प्रभारी विमल अग्रवाल और प्रकाश निगानिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रक्त निकलने में संजीवनी नर्सिंग होम के मेडिकल कर्मचारियों द्वारा बहुत ही उम्दा कार्य किया गया। आयोजनों ने संजीवनी नर्सिंग होम का धन्यवाद दिया। मंगलवार को होटल आशीर्वाद में आयोजित रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से प्रदीप गर्ग,पूर्व सभापति सुरेश गोयल,गौतम अग्रवाल, डॉ साहिल बंसल ,गोपाल बापोडिया, तरुण अग्रवाल (संजीवनी),किशन अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल (चरक), सत्य प्रकाश रतेरिया, शिव बापोडिया, अशोक अग्रवाल (ब्लूचिप), संजय अग्रवाल (पत्थलगांव) सहित बड़ी संख्या में अग्र बंधु उपस्थित थे।