Raigarh News : कार्डिनल कप का शानदार आगाज, कलेक्टर 11 और पत्रकार 11 के बीच हुआ रोमांचक मैच

0
34

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 फरवरी 2023। रायगढ़ स्टेडियम में कार्डिनल चार्जर्स के बैनर तले आयोजित होने वाले कार्डिनल कप सीजन 6 का आगाज रविवार रात को हुआ। जिले के सबसे बड़े फ्लड लाइट किक्रेट टूर्नामेंट को खेलने के लिए दूसरे राज्य से भी टीमें आई हैं। इस बार कुल 32 मैच होंगे और फाइनल मैच 5 मार्च को होगा।
कार्डिनल कप सीजन 6 के उद्घाटन मौके पर महापौर जानकी काटजू, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विवेक रंजन सिन्हा, भाजपा नेता पंकज कंकरवाल, भाजपा जिला महामंत्री रत्थू गुप्ता, समाजसेवी कल्पेश पटेल,कांग्रेस नेता अमृत काटजू, अजय मेडिकल के अजय अग्रवाल, संजीवनी नर्सिंग होम से नयन अग्रवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पीके गुप्ता आदि मौजूद थे। उद्घाटन सत्र के सूत्रधार राजेश डेनियल रहे।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि महापौर जानकी ने कहा कि कार्डिनल चार्जर्स के युवा सालभर सक्रिय रहते हैं। इनकी कार्डिनल रोटी बैंक मेरे दिल के करीब है जो जरूरतमंदों में खाना बांटती है। कार्डिनल कप के करीब-करीब हर सीजन में मुझे बुलाया जाता है और मुझे खुशी है कि समय के साथ यह टूर्नामेंट और भव्य होता जा रहा है। निसंदेह यह पूरे जिले के बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में से एक है। रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता इससे बड़ी मैंने नहीं देखी है। खास बात यह है कि शहरवासी परिवार समेत आकर इसके मैचों का आनंद उठाते हैं।
























15 दिन तक चलने वाले इस राज्य स्तरीय फ्लड लाइट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच सद्भावना मैच कलेक्टर 11 और पत्रकार 11 के बीच खेला गया। जहां कलेक्टर इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और निर्धारित 8 ओवर्स में 115 रन बनाए, डिप्टी कलेक्टर समीर बारा ने सर्वाधिक 16 गेंदों में 40 रन 2 छक्के और 4 चौके की मदद से बनाए। वीरेंद्र ने 18 गेंदो में 32 रन रन बनाए। पत्रकार 11 की टीम ने 8 ओवर में 6 विकेट खोकर 79 रन ही बना सकी। बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी पत्रकार 11 के ओपनर अमन शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। अमित गुप्ता ने 5 गेंद में 1 चौके 1 छक्के की मदद से 10 रन बनाए। मोहसिन खान ने सधी बल्लेबाजी करते हुए 10 रन तो नंदकुमार पटेल ने 13 बनाए। आखिरी ओवर में उतरे अभिषेक उपाध्याय में एक शानदार छक्का मारा जो स्टेडियम के बाहर जा गिरा। नीरज तिवारी ने नाबाद 4 गेंद में 10 रन बनाए। साकेत पाण्डेय ने 11 गेंदों में 2 चौके की मदद से 14 रन बनाए। सत्यजीत घोष, मनीष सिंह, दुर्गा प्रसाद और प्रमोद यादव ने शानदार खेल का परिचय दिया। वहीं कलेक्टर 11 की ओर से प्रशांत ने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिया।
समारोह में आए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विवेक रंजन सिन्हा ने खिलाड़ियों का हौसला आफजाई किया और कहा कि कार्डिनल चार्जर्स ने कोविड के समय जो समाज और जनसेवा का कार्य किया है उसे भुलाया नहीं जा सकता। अब जब परिस्थितियां सामान्य हैं तो कार्डिनल कप अपनी भव्यता के साथ हो रहा है। क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ ही दर्शकों के लिए भी सालभर इस टूर्नामेंट का इंतजार रहता है।

गांव-गांव से मैच देखने आते हैं दर्शक
कार्डिनल चार्जर्स के अध्यक्ष अरूण उपाध्याय ने बताया कि कार्डिनल सीजन 6 बीते सभी सीजन से बड़ा है इस बार ईनामी राशि 1 लाख 21 हजार और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 55 हजार और साथ ही मैन ऑफ द टूर्नामेंट को 32 इंच एलईडी टीवी दिया जाएगा। इसके साथ कई और आकर्षक इनाम रखे गए हैं। इस बार भी दीगर प्रांत से टीमें खेलने आ रही हैं जिसमें उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश की टीमें हैं। मैच को देखने के लिए शहर के साथ ग्रामीण अंचल से भी लोग आते हैं। हर बार की तरह इस बार भी यह ख्याल रखा जा रहा है कि समय से मैच खत्म हो जाए और परीक्षा की तैयारी में लगे छात्रों को मैच के कारण तकलीफ न हो।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here