Raigarh News: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय रायगढ़ में हुआ मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम, कलेक्टर गोयल ने कहा- पेरेंट्स बच्चों को दें समय, उनकी जिज्ञासा बढ़ाने का करें प्रयास-

0
65

रायगढ़, 26 मार्च 2025/ पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, रायगढ़ में आज मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पीएम श्री योजना अंतर्गत कक्षा पहली एवं दूसरी के कुल 140 बच्चों को मैजिक स्लेट वितरित किए। इस अवसर पर प्राचार्य श्री पी.के.सारंगी उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल ने पेरेंट्स को संबोधित करते हुए कहा कि आज माताओं से अधिक पिता की उपस्थिति दिखाई दे रही है, जो प्रशंसनीय है। इससे यह पता चलता है कि आप अपने बच्चों के भविष्य के प्रति कितने सजग और गंभीर है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास था कि समर सीजन प्रारंभ होने से पहले यह मैजिक स्लेट बच्चो को मिल सके ताकि समर में बच्चे अपनी क्रिएटिविटी बढ़ा सके। उन्होंने सभी पेरेंट्स से कहा कि आप अपने बच्चों को समय दे और उनके जिज्ञासा को बढ़ाने का प्रयास करें। यह बढिय़ा तकनीक है, बच्चों को इसका उपयोग से अवगत कराए पैरेंट्स बच्चों को साइंस, सोशल विडियोज के माध्यम से बच्चों की उत्सुकता को बढ़ाए, बच्चों में टाइम इन्वेस्ट करें निश्चित तौर पर बच्चों का संपूर्ण विकास होगा। इस दौरान एच.किरो, यामिनी देवांगन, सरिता कुशवाहा, अंजुम, मेघा साहू, मनोज पटेल, ऋतु पाण्डेय, प्रीति पटेल सहित बड़ी संख्या में बच्चों के पेरेंट्स एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here