रायगढ़। जिले में शराब की बिक्री ने इस वित्तीय वर्ष में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। आबकारी विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में देसी और विदेशी शराब की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वहीं, जब्ती और मामलों (प्रकरणों) की संख्या में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में रायगढ़ जिले में 326 करोड़ रुपये की शराब बिकी थी, जबकि 730 अवैध प्रकरण दर्ज किए गए थे और 4,800 लीटर शराब जब्त की गई थी। लेकिन 2024-25 में वित्तीय वर्ष समाप्त होने से पहले ही 367 करोड़ रुपये की बिक्री हो चुकी है। साथ ही 800 अवैध प्रकरण दर्ज किए गए और 7,400 लीटर देसी-विदेशी शराब जब्त की गई है।





आबकारी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस वर्ष शराब की बिक्री तो बढ़ी ही है, साथ ही अवैध कारोबार पर भी कड़ी नजर रखी गई है। यही कारण है कि जब्ती की मात्रा में भी 50 % से अधिक की वृद्धि देखी गई है।
शराब की बढ़ती खपत को लेकर समाज में चिंता भी जताई जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार को बढ़ती शराब बिक्री से मिलने वाले राजस्व के साथ-साथ इसके सामाजिक प्रभावों पर भी ध्यान देना चाहिए।
