रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जुलाई । हमारे देश में डॉक्टर्स को भगवान का दर्ज़ा दिया जाता है क्योंकि डॉक्टर लोगों को जीवनदान देते हैं! कोविड की महामारी के दौरान जब लोग सोशल डिस्टेंसिंग के रूल्स को फॉलो कर रहे थे, तब ये डॉक्टर्स खुद की जान को जोखिम में डालकर दिन और रात मरीजों की जान बचाने में जुटे थे! हर वर्ष एक जुलाई का दिन भारत में नेशनल डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन डॉक्टरों और उनके पेशे को सलाम करने का दिन है। समाज के प्रति उनकी सेवा व समर्पण के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं! जिस तरह से एक डॉक्टर मानव शरीर का इलाज करता है ठीक वैसे ही एक चार्टर्ड अकाउंटेंट यानी सीए कंपनी में हुई फाइनेंसियली गड़बडी के बारे में पता लगाता है. आप कह सकते हैं कि एक सीए किसी कंपनी के लिए डॉक्टर का काम करता है ! देशभर में हर साल एक जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट डे यानी सीए डे भी मनाया जाता है ! इसी दिन साल 1949 में संसद के एक कानून से इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की स्थापना हुई थी. आईसीएआई की स्थापना के दिन चार्टर्ड अकाउंटेंट को सम्मान देने के लिए हर साल सीए डे भी मनाया जाता है!
डॉक्टर्स डे एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट्स डे के अवसर पर लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन एवं लायंस क्लब रायगढ़ प्राइड ने एक जुलाई को डॉक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट्स का सम्मान स्मृति चिन्ह , फ्लॉवर पॉट , शाल एवं श्रीफल देकर किया ! रायगढ़ के प्रतिष्ठित 48 डॉक्टर एवं सात सीए का सम्मान मोमेंटो देकर किया गया जिसमें मुख्य रूप से डॉ. आर एल अग्रवाल,डॉ. रूपेन्द्र पटेल, डॉ.प्रशांत अग्रवाल,डॉ.प्रिया अग्रवाल, डॉ.प्रकाश चेतवानी , डॉ.स्नेहा चेतवानी, डॉ.प्रशांत सक्सैना, डॉ. राजू अग्रवाल ,डॉ राजकृष्ण शर्मा, डॉ. हर्षित गोयनका, डॉ. आलोक केडिया, डॉ. दिनेश पटेल, डॉ. जयश्री पटेल, डॉ. मुकेश भारती, डॉ. अंजू भारती, डॉ. एशन अवस्थी, डॉ. अंकिता अवस्थी, डॉ. सतीश अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. खुशबू अग्रवाल, डॉ. पीयूष गोयल, डॉ. डिंपल टुटेजा, डॉ. पी. के. गुप्ता, डॉ. मंदीप टुटेजा एवं सीए मनोज अग्रवाल,सीए आलोक अग्रवाल, सीए दिनेश अग्रवाल, सीए संजय अग्रवाल, सीए रजत अग्रवाल, सीए अविनाश बेरीवाल आदि को सम्मानित किया गया। लायंस क्लब रायगढ़ मिडटाउन के अध्यक्ष लायन विजय हरि अग्रवाल एवं प्राइड की अध्यक्ष लायन लता दीपक अग्रवाल डोरा ने कहा एक डॉक्टर ऐसा इंसान होता है जो रोते हुवे व्यक्ति को हँसाते हुवे भेजता है! मिडटाउन के सचिव अनुराग मित्तल ने कहा किसी ने सच ही कहा है जब हम अपनी सारी उम्मीदें खो देते है तब हमारे जीवन को स्वस्थ बनाने की जादुई शक्ति कवेल डॉक्टर के पास ही होती है !
उक्त कार्यक्रम में मिड टाउन से अध्यक्ष लायन विजय हरि अग्रवाल, सचिव लायन अनुराग मित्तल, कोषाध्यक्ष लायन सरस गोयल के साथ साथ वरिष्ठ सदस्यगण विनोद अग्रवाल ( अजंता ), आनंद बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल (चिराग), मनोज अग्रवाल, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी ऋषि वर्मा, डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी दयानंद अवस्थी, के.बी गोयल के साथ साथ प्राइड की अध्यक्ष ला. लता अग्रवाल ,सचिव ला. विनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ला.आभा अग्रवाल, पायल अग्रवाल, चंपा अग्रवाल , सरोज अग्रवाल, ममता सांवाडिया , रीतू तायल , अनिता तायल, सविता साहू , डॉ. नेहा अग्रवाल, साइना, कुसुम बेरीवाल, सुरेंद्र टुटेजा, चरंजीत घई, पूनम सिंह आदि उपस्थित रहे !