Raigarh News: लॉ कालेज एवं लाईब्रेरी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

0
66

रायगढ़, 23 अक्टूबर 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा स्वामी बालकृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय रायगढ़ एवं शासकीय जिला ग्रंथालय रायगढ़ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जहां न्यायाधीश प्रवीण मिश्रा ने विधि के छात्रों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के बारे में अवगत कराया एवं नि:शुल्क विधिक सहायता की जानकारी दी गई। इस दौरान विधि के क्षेत्र में आगे बढऩे एवं अपराधों की गंभीरता एवं उसके रोकथाम में कारगर भूमिका अदा करने की समझाईश दी गई। नालसा, सालसा की योजनाओं का आम नागरिकों में विधिक जागरूकता के संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की भूमिका, साइबर सुरक्षा तथा महिलाओं की सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अंकिता मुदलियार द्वारा कानून की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया।

उक्त विधिक साक्षरता शिविर में जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी प्रवीण मिश्रा उपस्थित रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अंकिता मुदलियार एवं स्वामी बाल कृष्ण पुरी विधि महाविद्यालय के प्राचार्य दिलीप कुमार मिश्रा एवं समस्त स्टॉफगण तथा विधि के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here