रायगढ़ टॉप न्यूज 31 अक्टूबर 2023। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मागदर्शन एवं निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ द्वारा जिला जेल, बाल संप्रेक्षण गृह, बाल आश्रम, ग्राम पंचायत विद्यालय, महाविद्यालयों आदि स्थानों पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इसी क्रम में जिला जेल रायगढ़ एवम बाल संप्रेक्षण गृह जिला रायगढ़ में भी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिन्होंने शिविर में एकता दिवस के महत्व को बताते हुए उपस्थित सभी लाभार्थिगणों को एकता की शपथ दिलाई। उन्होंने बताया कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के संरक्षण और इसे सुदृढ़ बनाए रखने की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से हम सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाते हैं। अखंडता तथा सुरक्षा को समझते हुए उन्होंने आगे बताया कि हमेशा मिलजुल कर रहे, कभी किसी का अहित न सोचे, हमें संविधान के अंतर्गत बने भारतीय कानूनी में जहा स्वयं के शरीर व संपत्ति की रक्षा का अधिकार है वही दूसरे के शरीर व संपत्ति तथा लोक संपत्ति के सुरक्षा का दायित्व भी है। इसलिए आप जहा भी हैं, एक दूसरे से अच्छी बातें सीखिए, शिक्षा साक्षरता से कही ज्यादा व्यापक अवधारणा है, अच्छे और बुरे के बीच भेद समझने हेतु साक्षर होना नहीं अपितु शिक्षित व जागरूक होना आवश्यक है।