Raigarh News: वाहन चालकों के लिए लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत 

0
590

 

रायगढ़। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2025 के ग्यारहवे दिवस 11 जनवरी  को प्रातः 11:00 बजे यातायात पुलिस रायगढ़ एवं परिवहन विभाग रायगढ़ द्वारा स्थानीय रामलीला मैदान रायगढ़ में नवीन वाहन चालकों के लिए लर्निंग लायसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है।









आप सभी गणमान्य नागरिकों, वाहन स्वामी, नवीन वाहन चालक से विनम्र अपील है की आयोजित शिविर का अधिक से अधिक लाभ लेवे।

लर्निंग लायसेंस शिविर में आने के पूर्व परिवहन विभाग के साईट में जाकर आनलाईन अप्लाई कर दस्तावेज प्रिंट कर लाना होगा ।

लगने वाले दस्तावेज –
आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, जमा चालान प्रति।

नोट :-
परिवहन विभाग के पोर्टल में ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने समय इन 6 परिवहन सेवा केंद्र- 1 निधि परिवहन सेवा केंद्र
2 हंसराज परिवहन सेवा केंद्र
3 वंदना परिवहन सेवा केंद्र
4 जय मां शकमभरी परिवहन सेवा केंद्र
5 दुष्यंत परिवहन सेवा केंद्र
6 संजू परिवहन सेवा केंद्र मैं ऑप्शन सबमिट कर सकते हैं यह सभी शिविर दिनांक को रामलीला मैदान में उपस्थित रहेंगे इन्हीं के माध्यम से फॉर्म सबमिट होगा और लाइसेंस जनरेट होगा





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here