रायगढ़ टॉप न्यूज 7 जून। सेवा कार्यों में अग्रणी संस्था लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली ने अपने समाजिक उद्देश्यों को करने के अपने प्रयाशों में स्वयं के प्रयास के अतिरिक्त समाज के हर वर्गों को प्रेरित कर उन्हें भी सक्रिय कर कार्यक्रम के परिणामों को उपयोगी और सार्थक करती है । यही सेवांजली के कार्यक्रमों की सफलता भी है । विश्व पर्यावरण दिवस को लीनेस सेवांजली ने एरिया एडवाइजर ली. सुधा मिश्रा एवं कोषाध्यक्ष ली. प्रिया पांडेय के नेतृत्व में रायगढ़ के आशा निकेतन वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ मनाया ।





चेयरपर्सन लीनेस चंचला ने बुजुर्गों और सेवांजली के सभी सदस्यों की मदद से फलदार पौधे आम और अमरुद का पौधारोपण किया । सेवांजली सदस्यों ने सभी वरिष्ठ जनों को फल और सूखे नाश्ते का वितरण किया और सभी बुजुर्गों का आशिर्वाद भी प्राप्त किया। आशा निकेतन के सभी वरिष्ठ जनों ने सेवांजली के सदस्यों के साथ पर्यावरण के महत्व पर परिचर्चा की और सभी ने वृक्षों के संरक्षण का संकल्प भी लिया । क्लब की पी. आर. ओ. लीनेस तनु शर्मा ने बताया की इस सेवा कार्य में वाइस प्रेसिडेंट लीनेस रजनी मिश्रा, ली. सुनीता यादव एवं ली. चंचला सिंह का विशेष योगदान रहा ।
