Raigarh News: जमीन से जुड़े किसान नेता लल्लू सिंह ने छोड़ी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस को लगा बड़ा झटका

0
53

रायगढ़। किसान नेता व रायगढ़ विधानसभा में वर्षों से कांग्रेस के सच्चे सिपाही बन कर काम कर रहे नेतनागर निवासी लल्लू सिंह ने आज पत्रकारवार्ता आयोजित कर कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। लल्लू सिंह ने कांग्रेस के ग्रामीण जिला अध्यक्ष के नाम लिखे पत्र में संगठन व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के रवैये से क्षुब्ध होना बताया। लल्लू सिंह ने अपने इस्तीफा पत्र में कहा कि वे पिछले 43 वर्षों से कांग्रेस में निष्ठापूर्वक कार्य करते आ रहे है, लेकिन अब कांग्रेस में जमीनी कार्यकर्ताओ का कोई सम्मान नही रहा।

 













अब जब चुनाव नजदीक आया तो संगठन पूछ परख शुरू की गई है। जो कार्यकर्ता जी हुजूरी करता है उसको ही तवज्जो मिलती है। कांग्रेस की सरकार रहते हुए मेरे व मेरे गांव वालों के साथ जो हुआ उससे मैं क्षुब्ध हु।

 

उल्लेखनीय है कि लल्लू सिंह कांग्रेस के साथ ही ग्रामीण अंचल में किसान नेता भी है। इसके अलावा रायगढ़ के हर जन आंदोलनों में उनकी सक्रिय भूमिका रही है। ऐसे में लल्लू सिंह जैसे किसान नेता का पार्टी छोड़ना निश्चित तौर पर रायगढ़ विधान सभा मे कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान कहा जा सकता है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here