रायगढ़। रायगढ़ शहर की सिटी कोतवाली पास चार युवकों ने महिला को बातचीत में उलझाकर सोने की चैन व अंगूठी निकलवाकर फरार हो गए। इस मामले पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। कोचवाली पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है।






रायगढ़ शहर के हंडी चैक के किरोड़ीमल कालोनी में रहने वाली बुजुर्ग महिला बिमला रानी आज सुबह 10 बजे गुरूद्वारे से लौट रही थी और वह जब सिटी कोतवाली के सामने पहुंची तो चार युवकों ने उनसे बातचीत करते हुए सोने की चैन व अंगूठी निकलवाकर बड़े आराम से फरार हो गए। ये चारो लुटेरे हेलमेट लगाकर मोटर सायकल में सवार होकर महिला के पास पहुंचे थे और उन्हें मालूम था कि सामने सिटी कोतवाली और बगल के कुछ दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं बावजूद इसके बेखौफ इन युवा लुटेरों ने करीब दस मिनट रूककर इस घटना को अंजाम दिया और बड़े आराम से सिटी कोतवाली के सामने से ही फरार हो गए।
पुलिस की टीम पास लगे सीसीटीवी कैमरे को जांच करके लुटेरों का पता लगाने का दावा कर रही है। फिलहाल कोतवाली पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं।
