Raigarh News: रायगढ़ में चोरी की सामान खरीदने वाला ‘लड्डू कबाड़ी’ गिरफ्तार, चोरी के मुख्य आरोपी सहित  चार लोग पहले ही पुलिस की हिरासत में

0
283

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस ने चोरी की संपत्ति खरीदने वाले आरोपी ‘लड्डू कबाड़ी’ हुसैन खान (37), निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस मामले में चोरी के मुख्य आरोपियों सहित कुल चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार बोईरदादर स्थित स्वराज रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशन दुकान पर दो बार सेंधमारी करने वाले आरोपियों दुर्गेश देवांगन उर्फ़ पिंटू (28) और चंदन राय (23), निवासी आईटीआई कॉलोनी अंबेडकर आवास को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जा चुका है। इन दोनों ने 2-3 अक्टूबर और 27-28 नवंबर की रात को दुकान के पीछे के शटर का ताला तोड़कर करीब ₹1.5 लाख के स्पेयर पार्ट्स और ₹17,000 नगद की चोरी की थी।









गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि 2 अक्टूबर को चोरी के बाद उन्होंने चोरी का सामान बोरी में भरकर स्कूटी (CG 13 AP 1780) से इंदिरा नगर के कबाड़ी आशिक रब्बानी को बेचा। इसके बदले उन्हें ₹6,000 मिले, जबकि बाकी रकम बाद में लेने की बात कही गई। इसके बाद 27-28 नवंबर की रात, दोनों ने फिर से शटर का ताला तोड़कर एसी के कॉपर पाइप चुराए और उन्हें कार (CG 11 AV 5314) से भूपदेवपुर स्थित ‘लड्डू कबाड़ी’ को ₹30,000 में बेच दिया।
पुलिस ने दोनों कबाड़ियों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए चोरी का सामान, जिसमें स्पेयर पार्ट्स, कॉपर पाइप, चोरी में प्रयुक्त स्कूटी और कार शामिल हैं, जब्त कर लिया। इनकी कुल कीमत लगभग ₹5 लाख आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में चोरी की संपत्ति खरीदने वाले कबाड़ी- 1.आशिक रब्बानी (42), निवासी इंदिरा नगर, थाना सिटी कोतवाली 2.शेख मुश्ताक अहमद (24), निवासी अजाक बस्ती, जमशेदपुर, झारखंड को पहले ही रिमांड पर भेजा गया है । मुख्य आरोपी ‘लड्डू सिंह’ हुसैन खान उर्फ लड्डू कबाड़ी (37), निवासी गोरखा, थाना कोतरारोड अपराध क्रमांक 543/24 धारा331(4),305(A) 3(5) 112(2),317(2)BNS में फरार था, जिसे कल गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here