Raigarh News: कृष्णा जायंट्स ने एसएस स्पार्टन को दो विकेट से दी मात, आरसीटी द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

0
46

रायगढ़। आरसीटी द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन मंगलवार को दूसरा मैच कृष्णा जायंट्स एवं एसएस स्पार्टन के मध्य खेला गया। समिति के सदस्य महेश वर्मा एवं प्रशांत शर्मा में बताया कि कृष्णा जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया, जिसमें उनके नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 99 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर मानसी उपाध्याय ने 36 रन बनाए, जबकि मनप्रीत ने 30 रनों का योगदान दिया। समिति के सदस्य दीपक साहू एवं अक्षय गुप्ता ने बताया की एसएस स्पार्टन की ओर से ख्वाब और मनप्रीत ने 3-3 विकेट लिए। भूमि मैत्री को 2 विकेट मिले।

 













जवाब में कृष्णा जायंट्स ने धीमी शुरुआत की। कुमुद एवं दीपिका के विकेट का बाद एकदम पतझड़ जैसे विकेट गिरते रहे। टीम 56 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी। मैच में काफी रोमांच बना रहा। फिर धीरे धीरे स्कोरकार्ड बढ़ता रहा, विकेट भी गिरते रहे और अंत में अंतिम ओवर तक मैच गया। अंत में कृष्णा जायंट्स ने 2 विकेट से मैच में विजय हासिल की और टूर्नामेंट के रोमांच को बनाए रखा। कल के बचे मैच से मालूम होगा कि दूसरी टीम फाइनल में कौन होगी?

प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का ओझा रहीं
मैच की प्लेयर ऑफ द मैच अनुष्का ओझा रहीं जिन्होंने विपक्षी टीम के 4 खिलाडिय़ों को आउट किया। जिन्हें 1000 रुपए का नगद पुरुस्कार कृष्णा जायंट्स के डायरेक्टर मयंक मोदी की तरफ से और 1000 रुपए का नगद पुरुस्कार चंद्रेश यादव की ओर से मिला। प्लेयर ऑफ द मैच के ट्रॉफी के स्पॉन्सर क्रिक साइंस के दिलीप सिंह द्वारा प्रदान की गई। आरसीटी आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य रामचंद्र शर्मा जी ने इस आयोजन की खुली दिल से प्रशंसा की और आरके एंजेल्स को फाइनल पहुंचने के लिए बधाई दी। इस आरसीटी वूमेंस टूर्नामेंट के प्रायोजक अग्रवाल प्लाईवुड, अनूप रोड करियर एवं संस्कार स्कूल हैं। उक्त जानकारी आलोक रंजन दुबे ने दी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here